पंचायत के विकास एवं गरीबों के मान सम्मान के लिए मुखिया प्रतियाशी के पद पर खड़े हुए है* *(दरभंगा गुड्डू राज)*
1 min read*पंचायत के विकास एवं गरीबों के मान सम्मान के लिए मुखिया प्रतियाशी के पद पर खड़े हुए है*
*(दरभंगा गुड्डू राज)*
दरभंगा : जिला के हायाघाट प्रखण्ड क्षेत्र के आनंदपुर सहोड़ा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी के रूप में कृष्ण कांत चौधरी उर्फ रमन कुमार ने अपना नामांकन पत्र मंगलवार को दाखिल किया पेसे से व्यवसायी होने के कारण समाज के सभी वर्गों को सेवा करने में दिन रात लगे रहते हैं यहां तक की उनके स्वास्थ्य शिक्षा एवं समुचित विकास तथा गली नली पेयजल व्यवस्था को लेकर चुनावी मैदान में मुखिया प्रत्याशी बनकर लड़ने के लिए आनंदपुर सहोड़ा पंचायत से 4 बार भी तैयार है। वही उन्होंने बताया कि पंचायत के किसी भी वर्ग के लोग हमारे यहां आते हैं तो उनकी सेवा के लिए हम अपना काम छोड़कर लग जाते हैं साथ साथ उनके सुख-दुख में हमेशा हाजिर रहते हैं यहां तक उन्होंने बताया कि सरकारी योजनाओं में किसी भी प्रकार का लूट खसोट रिश्वतखोरी नहीं बर्दाश्त होगा। तथा जनता के लिए एक विकसित पंचायत एवं विकसित समाज का निर्माण करना हमारे मुखिया प्रत्याशी होने का पहला लक्ष्य का होगा आगे भी उन्होंने बताया आनंदपुर सहोड़ा पंचायत की जनता अगर मुझे सम्मान देती है तो मैं आनंदपुर सहोड़ा पंचायत को एक विकसित पंचायत आत्मनिर्भर पंचायत वही उन्होंने कहा कि आनंदपुर सहोड़ा पंचायत में विकास नहीं हुआ इसी लिए सोच समझ कर कदम बढ़ाये है सात निश्चय योजना की बात करे तो मिला जुला कर फ्लोफ है आवास योजना में धांधली हुआ है जिसको मिलना चाहिए उसे नही मिला है नल जन योजना आवास योजना विरद्ध पेंशन एवं शिक्षा स्वास्थ्य गली नली तथा सरकार द्वारा दी जाने वाली व्यवस्था प्रत्येक गरीब परिवार तक पहुंचाने का लक्ष्य पूरा करूंगा। और गरीबों के मान सम्मान में कभी कोई भी कमी नहीं आने दूंगा