वैशाली : बुजुर्ग सप्ताह के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिस में 20 बुजुर्ग हुए सम्मानित /रिपोर्ट नसीम रब्बानी
1 min readवैशाली : बुजुर्ग सप्ताह के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिस में 20 बुजुर्ग हुए सम्मानित / रिपोर्ट नसीम रब्बानी
– 1 से 7 अक्टूबर तक मनाया जा रहा बुजुर्ग सप्ताह
– अभी तक 250 बुजुर्गों की हुई है स्क्रीनिंग
वैशाली। 5 अक्टूबर
सदर अस्पताल के गैर संचारी परिसर में मंगलवार को बुजुर्ग सप्ताह के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन इनर व्हील क्लब हाजीपुर की अध्यक्ष बेबी कुमारी तथा अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एके वर्मा ने किया। मौके पर जिला गैर संचारी पदाधिकारी डॉ एके साहु ने कहा कि जिले के प्रत्येक प्राथमिक और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर1 से 7 अक्टूबर के बीच बुजुर्ग सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसमें मधुमेह, रक्तचाप, हृदय तथा ईएनटी सहित नेत्र संबंधी रोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। 1 अक्टूबर से अभी तक सभी सेंटरों को मिला कर 250 वृद्धजनों की स्क्रीनिंग की गयी है। वहीं उन्हें बेहतर उपचार के लिए टेलीमेडिसीन की सुविधा भी दी गयी है। सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार सिंह ने मौके पर कहा कि बढ़ती उम्र के साथ रोग शरीर पर हावी होने लगते हैं। बशर्ते जरूरत है कि हम समय पर अपना उपचार और जांच कराते रहें। बुजुर्गों में लकवा, हृदय रोग, रक्तचाप तथा नेत्र रोग की समस्या ज्यादा होती है। इसलिए बुजुर्गों को उचित खान-पान की आवश्यकता होती है। सुबह की सैर करना सेहत के लिए फायदेमंद रहता है।
इनरव्हील क्लब ने बुजुर्गों का किया सम्मान
कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब हाजीपुर की तरफ से 20 बुजुर्गों को अंगवस्त्र तथा छाता देकर सम्मानित किया गया। क्लब की आइएसओ मधुमिता सिंह ने बुजुर्गों को समय -समय पर अपनी जांच करवाते रहने के लिए कहा। मालूम हो कि इनरव्हील क्लब ने हाजीपुर में 30 बुजुर्गों को गोद लिया हुआ है।
बुढ़ापे में रोग प्रतिरोधक क्षमता हो जाती है कमजोर, तंबाकू उत्पाद से बनाएं दूरी
सीड्स कार्यक्रम के कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार झा ने बुजुर्गों को सलाह दिया कि तंबाकू उत्पाद का सेवन बुजुर्गों के लिए घातक साबित हो सकती है। क्योंकि बुजुर्गावस्था में लोगों की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है तथा कई तरह के गैर संक्रामक रोग होने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए बुजुर्गों को तंबाकू तथा तंबाकू से बने पदार्थ बीड़ी, सिगरेट आदि से दूर रहना चाहिए। उन्होंने बताया तंबाकू में मौजूद 4000 जहरीला तत्व बालों का झड़ना, मोतियाबिंद, दांत की सड़न, फेफड़ों का कैंसर, दिल की बीमारी, पेट का अल्सर, बदरंग उंगलियां, विकृत शुक्राणु जैसी बीमारियों का कारण बनता है। मौके पर सीडीओ डॉ सुनील केसरी, जिला भीबीडीसीओ डॉ एसपी सिंह, इनरव्हील क्लब की सचिव संगीता कुमारी, मधुमिता सिंह, कोषाध्यक्ष प्रियंका, डॉ शिव कुमार रावत, डीसीएम नीभा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।