जिला विधिक सेवा प्राधिकार के नए सचिव जावेद आलम पदभार ग्रहण किये* रिपोर्ट*(गुड्डू राज
1 min read*जिला विधिक सेवा प्राधिकार के नए सचिव जावेद आलम पदभार ग्रहण किये*
*(गुड्डू राज)*
दरभंगा : अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जावेद आलम ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार के नए सचिव के रूप में शुक्रवार को पदभार ग्रहण किये.श्री आलम ने पदभार ग्रहण के पश्चात बताया कि राज्य विधिक सूचना आयोग के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यों का संचालन किया जाएगा।श्री आलम ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव पर कानूनी सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। 2 अक्टूबर से 14 नवंबर तक गांव गांव में मुफ्त कानूनी सलाह उपलब्ध कराये जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा तथा जरूरतमंद लोगों को उससे मिलने वाले लाभ उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि समाज के हर तबके के लोगों गरीब,असहाय,बृद्ध महिला पुरुष को निःशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराया जाएगा। विदित हो कि श्री आलम इससे पूर्व दरभंगा व्यवहार न्यायालय में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अवर न्यायाधीश प्रथम सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम के पद पर कार्य कर चुके है.श्री आलम के योगदान पर पैनल अधिवक्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की है। पैनल अधिवक्ताओं में विष्णु कांत चौधरी,संजीव कुमार,बेबी सरोज,मृदुला सिन्हा,नीलु कुमारी,अजय कुमार साह,जवाहर प्रसाद,सुनील पाठक,सुदीप कुमार सहित अन्य अधिवक्ता शामिल थे.