कांग्रेस में शामिल होने पर नेताओं ने दिए बधाई*
1 min read*कांग्रेस में शामिल होने पर नेताओं ने दिए बधाई*
*मुजफ्फरपुर* *( बिहार ) से* *ब्यूरो चीफ अंजुम शहाब* *की रिपोर्ट* ।
29, सितम्बर, 2021, अखिल भारत अनुसूचित जाति परिषद के अध्यक्ष व बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रतिनिधि उमेश कुमार राम ने कहा है कि गुजरात के दलित नेता जिगनेश मेवाणी जी एवं जे०एन० यू के छात्र नेता कन्हैया कुमार जी के काँग्रेस में शामिल होने पर अपनी संगठन की ओर से हार्दिक बधाई व ढेरों सारी शुभकामनाएँ दिया है साथ ही कहा है कि इससे देश में युवाओं के बीच अच्छा संदेश गया है। श्री राम ने कहा है कि कन्हैया कुमार एवं जिगनेश मेवाणी जी के काँग्रेस में शामिल होने से काँग्रेस पार्टी संगठन को मजबूती मिलेगी और काँग्रेस आलाकमान आदरणीय श्री मती सोनिया गांधी जी एवं श्री राहुल गाँधी जी के हाथ मजबूत होगी। श्री राम ने कहा है कि देश में सिर्फ व सिर्फ काँग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो दलितों – पिछड़ों का सच्चा हितैषी है काँग्रेस पार्टी के सिद्धांतों व विचारधाराओं पर ही चलकर देश का विकास संभव हो सकेगा काँग्रेस पार्टी ने देश की एकता-अखंडता के लिए महात्मा गाँधी जी, इन्दिरा गाँधी जी, राजीव गाँधी जी की कुर्बानी दिया है उनकी कृतियों एवं त्याग व बलिदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। देश में सिर्फ और सिर्फ काँग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो दलितों – पिछड़ों के उत्थान व विकास के लिए एवं किसानों- मजदूरों, नवजवानों के हितैषी है। काँग्रेस पार्टी को श्री कन्हैया कुमार व जिगनेश मेवाणी के सांगठनिक अनुभव क्षमता का लाभ मिलेगा और इन युवा तुर्क नेताओं के सहयोग से आदरणीय श्री राहुल गाँधी जी के नेतृत्व में काँग्रेस पुनः एक बार केन्द्र में सरकार बनायेगी और देश की संविधान को बचायेगी। बधाई देने वालों में :- अखिल भारत अनुसूचित जाति परिषद के अध्यक्ष व बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रतिनिधि एवं सकरा सु०विधान सभा क्षेत्र के काँग्रेस महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी उमेश कुमार राम, काँग्रेस के वरिष्ठ नेता मो० अफशाद अहमद, डा० आकाश कुमार, रामनवमी प्र०ठाकुर, मो०इस्तेयाक अंजुम, अनिता देवी, शिवम कुमार, अमित कु०चौधरी, प्रेम कु० मिश्रा, राजीव कुमार, बैधनाथ राय, मुकेश कुमार, संजय दास, पप्पू कु०राय, मनोज कु०सिंह, रौशन कु ०कुशवाहा, सियाराम प्र०गुप्ता, राजेशकु०राय, मो० जिसान अहमद, प्रशांत राज, कृष्णनन्दन ठाकुर, राजेश कु०शुक्ला, सिद्धार्थ कुमार, राहुल कुमार, शत्रुघ्न सहनी, लालबाबू राय, सुधीर कु०पाण्डेय, शिवजी राय, मनिष कुमार, सत्येन्द्र कु०सिंह, मो० मंजर आलम, रामबाबू पोद्दार, शिवालक शर्मा, एवं नवलकिशोर सिंह आदि। भवदीय – उमेश कुमार राम, अध्यक्ष, अखिल भारत अनुसूचित जाति परिषद व प्रतिनिधि, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी