समसपुरा चौर में डूबने से युवक की मौत । रिपोर्ट सुधीर मालाकार
समसपुरा चौर में डूबने से युवक की मौत । रिपोर्ट सुधीर मालाकार। महुआ( वैशाली) प्रखंड क्षेत्र के समसपुरा ग्राम के वार्ड संख्या 6 के सुनील ठाकुर पिता पलटन ठाकुर की मौत गोरहिया समसपुरा चौर ने गहरे पानी में डूब जाने से हो गई । बताते चलें कि समसपुरा बतरा वार्ड संख्या 6 के पलटन ठाकुर के 22 वर्षीय पुत्र सुनील ठाकुर जो शौच के बाद चौर में पानी के पास गया था जहां पैर फिसलने के कारण गहरे खड्डे में चला गया। जब तक लोग दौड़ते दौड़ते, बचाने का प्रयास करते तब तक वह डूब गया। जब उसे बाहर निकाला गया तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। मौत की खबर सुनते ही सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए ।आज के जितिया पर्व पर लोग ईश्वर को कोसने लगे । जिसकी मां चैती देवी पुत्र की सलामती के लिए जितिया पर्व कर रखी थी, उसका बेटा मौत के मुंह में समा गया। मौके पर महुआ थाना एस आई हरे राम सिंह पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक सुनील इतना गरीब था उसके परिवार के पास दाह संस्कार करने के लिए भी पैसे नहीं थे। मौके पर ग्रामीण सहयोग से लोगों ने धन इकट्ठा कर अंतिम संस्कार संपन्न कराया ।