सुप्रिया को इंसाफ दिलाने के लिए जन्दाहा में सड़क जाम,करनौती गांव में नेताओं का आना जारी,पुलिस-प्रशासन कर रही जांच ।/ रिपोर्ट आदिल शाहपुरी
1 min read
सुप्रिया को इंसाफ दिलाने के लिए जन्दाहा में सड़क जाम,करनौती गांव में नेताओं का आना जारी,पुलिस-प्रशासन कर रही जांच । रिपोर्ट आदिल शाहपुरी
वैशाली संवाददाता सूत्र / देश में राबिया का मामला शांत भी नहीं हुआ कि देश की एक और बेटी दर्दनाक मौत की शिकार हो गई।हादसे के चार दिनों बाद भी सुशासन की प्रशासन जांच कर रही है।हत्याकांड का खुलासा तो दूर हत्यारा पुलिस की गिरफ्त से कोसों दूर है।लोकतंत्र की धरती वैशाली एक बार फिर बेटी की दर्दनाक मौत का गवाह बनी।जहां बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा बुलंद होने के बजाए कुंद हो रहा है।बेटी को पढ़ाने से पहले अब बेटी बचाने की जरूरत महसूस हो रही है।दरिंदे बेटी को नोंच रहे हैं और प्रशासन सड़कों पर पब्लिक को।सुरक्षा की जिम्मेवारी लिए प्रशासन के अमले बेटी को सुरक्षा देने के बजाए सड़कों पर वर्दी का रौब दिखा मार पीट भी करते हैं।बेटी की सुरक्षा अब सवाल बन गई है?सुप्रिया की मौत ने हर तबके को झकझोर दिया।समाज इंसाफ की मांग कर रहा है।सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद हो रही है।बेटी को इंसाफ मिले इसके लिए कैंडल मार्च से लेकर सड़क जाम किए जा रहे हैं।सियासी लोग घड़ियाली आँसू के साथ पीड़ित परिवार को ढांढस बढा रहे हैं।परिवार पर जो बीत रहा वह परिवार ही जानती है।बेटी को खोने का दर्द एक बाप से ज्यादा कौन समझ सकता है।राजद,जदयू, लोजपा,प्लूरल्स पार्टी,एआईएसएफ,इंसाफ मंच,एबीभीपी आदि समेत कई संगठनों के नेता,कार्यकर्ता करनौती में पहुंच कर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर साथ देने का आश्वासन दे रहे हैं।