वैशाली के लाल शतरंज में मचाया धमाल ,जीता सिल्वर मेडल।/रिपोर्ट सुधीर मालाकार
1 min readवैशाली के लाल शतरंज में मचाया धमाल ,जीता सिल्वर मेडल। रिपोर्ट सुधीर मालाकार हाजीपुर (वैशाली) भारतीय एयर फोर्स द्वारा 6 सितंबर 2021 से 10 सितंबर 2021 तक सोलर कोयंबटूर में आयोजित एयर फोर्स चेस चैंपियनशिप 2021-22 का सिल्वर मेडल खिताब वैशाली जिले के लालगंज प्रखंड क्षेत्र के सिरसा विरन गांव के युवा एयर फोर्स जवान एम के मिश्रा ने जीता है । बताते चले इंडियन एयर फोर्स के बैंगलोर में पदस्थापित जवान शतरंज के क्षेत्र में अपनी धाक का लोहा पूर्व में भी बनवा चुके हैं ।वैशाली जिला के चेस एसोसिएशन की तरफ से बिहार राज्य शतरंज सीनियर शतरंज प्रतियोगिता में भाग लिया है और शतरंज के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का छाप छोड़ चुके हैं। भारतीय एयर फोर्स द्वारा आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर वैशाली ही नहीं ,बिहार का नाम रौशन किया है ।सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई देते हुए वैशाली जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष सह वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल एवं सचिव दिलीप कुमार भगत ने कहा कि एम के मिश्रा प्रतिभावान एवं मेधावी खिलाड़ी है, यह हम सबों के लिए गर्व का विषय है । हमारे संघ के खिलाड़ी ने आज राष्ट्रीय स्तर पर एयर फोर्स द्वारा आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर हम सबों का मान सम्मान बढ़ाया है। हम सभी इनके गौरवशाली भविष्य की कामना करते हैं। बधाई देने वालों में नेहा सिंह ,उज्जवल राज, आशीष रंजन ,अभिजीत कुमार, अमरेश कुमार, मनीष कुमार, सौरभ कुमार ,आशुतोष कुमार, सुबोध कुमार ,रश्मि प्रिया ,गोविंद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी शामिल है ।सभी ने इस युवा खिलाड़ी को हृदय से बधाई देते हुए राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान और बिहार व देश के मान सम्मान बढ़ाने की कामना की है।