लोगों ने मतदान की तरह कतार बंद होकर लिए क्रोना की वैक्सीन / रिपोर्ट आदिल शाहपुरी
लोगों ने मतदान की तरह कतार बंद होकर लिए क्रोना की वैक्सीन रिपोर्ट आदिल शाहपुरी
वैशाली संवाददाता सूत्र/ सरकार के आदेशानुसार चेहरा कलां प्रखंड के तमाम प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र एवं आंगनबाड़ी केंद्र तथा प्राइमरी विद्यालय में क्रोना की वैक्सीन लोगों ने मतदान की तरह कतार बंद होकर लिए सूत्रों के अनुसार वैक्सीन लेने वाले लोगों की अधिक संख्या थी ।और वैक्सीन कम पड़ रहे थे बताता चलूं की फतेहपुर जलालपुर उर्दू विद्यालय में 200 वैक्सीन पड़े और 200 फर्म भी नया जमा हुए इसी तरह चैनपुर उर्दू विद्यालय में भी नए फर्म 200 जमा हुए तथा सिहान स्वास्थ्य केंद्र पर भी 200 वैक्सीन पडे और 200 नए फार्म भी जमा हुए जिस में हर सेंटर पर पहला डोज और कम संख्या में दूसरा डोज भी लोगों ने लिया देर शाम तक वैक्सीनेशन चलता रहा जिसमें ए एनम विभा कुमारी ,आशा दीदी सहीदा खातून ,रुबी कुमारी , आंगनबाड़ी सेविका रिजवाना खातून , सुफिया प्रवीण , ने बताई के 200 वेक्सीन परने के फिर 100 वैक्सीन लाया गया और उसको दिया गया जबकि 300 नये फर्म जमा भी हुए साथ आंगनबाड़ी सेविका सहायिका एवं मध्य विद्यालय फतहपुर जलालपुर के अरबिदं कुमार ,और प्राथमिक विद्यालय बहबलपुर के बैधनाथ साह नियुक्त शिक्षक भी सहयोगी बने रहे जदयू प्रदेश सचिव इम्तियाज आदिल , अंसारी महा पंचायत बिहार संगठन के अरशद अंसारी भी सहयोग किए सरकार का वादा, पक्का इरादा के साथ वेक्सीनेशन क्रोना महामारी से जंग जीतने में लोग तत्पर दिखा।