मसल्स किंग जिम में विश्कर्मा पूजा धूम धाम से मनाया गया। /रिपोर्ट (दरभंगा गुड्डू राज)
मसल्स किंग जिम में विश्कर्मा पूजा धूम धाम से मनाया गया।
(दरभंगा गुड्डू राज)
दरभंगा : लहेरियासराय क्षेत्र के खाजासराय स्थित मसल्स किंग जिम 2003 से खाजासराय में चल रहा था जिसे लगभग 1 वर्षो से सदर एसडीओ आवास के सामने चलाया जा रहा है और 18 वर्षो से लगभग 2400 सौ लड़का का शरीर निर्माण हो चुका है। जिसमे वह कई जगह कई क्षेत्रों में नोकरी कर रहे है जिसमें प्रति दिन लगभग 85 की संख्या में लड़का जिम कर रहे है। वही विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर जिम के मालिक सुधीर कुमार आचार्या ने बताया कि बाबा विश्कर्मा का दया सब आदमी पर बना रहे और यह जिम 18 वर्षो से चलता आ रहा है जिसे लगभग 1 वर्षो से सदर एसडीओ आवास के सामने लाया हूं उद्देश यह है कि जहाँ तक हो नया जनरेशन का लड़का अपने पैरों पर खड़ा हो सके जिसमे सेना की तैयारी फिजीकल *भगवान तो शरीर देते है हम शरीर का आकार देते है बस इसी बजह से जिम चलाते है* भगवान से प्राथना करते है कि ऊँनीति में बढ़ चढ़ कर रहे इस जिम में फ्रेंडली महलों बनाकर रखते है इस जिम में जिम करने बाले हर लड़का को दोस्त के तरह एवं छोटा भाई समझकर फिजिकल की तैयारी करते है वही श्री आचार्या ने कहा बाकी जीमो में ज्यादा डीसीपीलिं के बजह से दिमागी फ्रस्टेड हो जाता है मसल्स किंग जिम में हम लोग फ्रेंडली माहौल बनाकर रखे हुए है कि लड़का बहुत आगे जाने का कोशिश करता है। और गया भी है और आने बाला भभीष में जायेगा भी वही जिम करने वाले राकेश कुमार ने कहा कि यह जिम बहुत ही अच्छा है क्योंकि इस जिम में जिम के अलावा योग को भी सिखाया जाता है जिम के उज्जवल भविष्य के लिए भी शुभकामनाएं दी।