September 15, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

पटना सिटी में प्रत्येक बुधवार और शनिवार को जिला अस्पताल में कैंसर रोगियों का हो रहा है इलाज। सनोवर खान के साथ सुजीत की रिपोर्ट

1 min read

पटना सिटी के गुरुगोबिंद सिंह हॉस्पिटल मे होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र मुज्जफरपुर के तरफ से लगातार कैंसर स्क्रीनिंग और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

पटना सिटी में प्रत्येक बुधवार और शनिवार को जिला अस्पताल में कैंसर रोगियों का हो रहा है इलाज।

सनोवर खान के साथ सुजीत की रिपोर्ट


पटना सिटी:होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र मुज्जफरपुर के तरफ से कैंसर स्क्रीनिंग और जागरूकता अभियान बिहार के 16 जिलों में शुरुआत की गई है। यह टाटा स्मारक केंद्र, मुंबई की इकाई है जो ऊर्जा परमाणु मंत्रालय द्वारा अनुदित है।
इसके लिए हमने बिहार में पहली बार जनसंख्या आधारित कैंसर रजिस्ट्री की शुरुआत की उसमें हमें यह ज्ञात हुआ कि मुँह का कैंसर सर्वाधिक है। इसके बाद महिलाओं में गर्भाशय के मुख का कैंसर और स्तन कैंसर ज्यादा पाए जाते है।
आप सभी को ज्ञात है कि भारत में प्रतिवर्ष 156000 महिलाएं स्तन कैंसर से पीड़ित होती है और उसमें 76,000 की मृत्यु हर साल हो जाती है। वहीं गर्भाशय के मुख का कैंसर से भारत में प्रतिवर्ष 132000 पीड़ित होते है जिसमें 63000 की मौत हो जाती है। जबकि तम्बाकू सेवन के कारण भारत में 250000 पीड़ित होते है और प्रति दिन 2200 लोगों की मृत्यु तम्बाकू सेवन से होने वाली बीमारियों के कारण होती है। इसमें से ज्यादातर संख्या बिहार की होती है। इसीलिए बिहार में शुरुआती लक्षण की जांच और जागरूकता की ज्यादा जरूरत है।
होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एवं अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर के प्रभारी डॉ रविकांत सिंह के अनुसार कैंसर से राहत @75 का मतलब है कि भारतवर्ष का 75 वां स्वतंत्रता दिवस है उसके लिए हमने प्रण लिया है कि हमारे जहां जहां अस्पताल हैं वहां पर समुदाय के साथ काम करेंगे “कैंसर से आज़ादी के लिए, कैंसर से राहत के लिए”। राहत और आज़ादी की जो शुरुआत है उसी का शुभारंभ है।
हम सभी बिहार के कुल 14 जिलों में बिहार सरकार, REC फाउंडेशन, नेशनल हेल्थ मिशन और परमाणु ऊर्जा विभाग के साथ कैंसर स्क्रीनिंग और जागरूकता अभियान चलाई जा रही है जिससे कैंसर को समय पर पहचान करके इससे होने वाली मृत्यु को कम किया जा सकता है। इस प्रोग्राम में 3 तरह के कैंसर की स्क्रीनिंग की जाएगी जो मुख का कैंसर, स्तन कैंसर और गर्भाशय के मुख का कैंसर है। अगर हमसभी इन तीनों कैंसर का इलाज समय से शुरू हो जाये तो 70 % कैंसर को बिहार से कम कर पाएंगे।
कैंसर स्क्रीनिंग और जागरूकता अभियान जिसमे मुँह का कैंसर इसके बाद महिलाओं में गर्भाशय के मुख का कैंसर और स्तन कैंसर पटना शहर एवं पटना ज़िले के सभी ग्राम पंचायत में निशुल्क स्क्रीनिंग एवं जाँच तथा पटना के गुरुगोबिंद सिंह हॉस्पिटल, पटना सिटी में प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को डॉ. जयदीपा, डॉ. स्वाति सिन्हा एवं उनके टीम नीरज कुमार, अनिशा भारती, एबं प्रियंका कुमारी द्वारा किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.