विधुत विभाग द्वारा नया प्रीपेड विधुत मीटर लगाने के नाम पर उपभोगताओं को कई तरह से की जा रही आर्थिक दोहन के खिलाफ महागठबंधन,पटना साहिब विधान सभा की ओर से शहीद भगत सिंह चौक पर एक दिवसीय धरना दिया। सनोवर खान /सुधांशु रंजन
1 min readविधुत विभाग द्वारा नया प्रीपेड विधुत मीटर लगाने के नाम पर उपभोगताओं को कई तरह से की जा रही आर्थिक दोहन के खिलाफ महागठबंधन,पटना साहिब विधान सभा की ओर से शहीद भगत सिंह चौक पर एक दिवसीय धरना दिया।
सनोवर खान /सुधांशु रंजन
पटना सिटी :विधुत विभाग द्वारा नया प्रीपेड विधुत मीटर लगाने के नाम पर उपभोगताओं को कई तरह से की जा रही आर्थिक दोहन के खिलाफ महागठबंधन,पटना साहिब विधान सभा की ओर से शहीद भगत सिंह चौक पर एक दिवसीय धरना दिया गया धरना की अध्यक्षता राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव सह पूर्व निगम पार्षद श्री बलराम चौधरी तथा संचालन सी.पी.आई.के पटना जिला प्रभारी श्री देवरतन प्रसाद ने कि lधरना में बड़ी संख्या में बैठे महागठबंधन के नेताओं -कार्यकर्ताओं ने सरकार एवं बिजली विभाग के विरुद्ध, ‘नितीश सरकार!बिना सुनवाई एक तरफा कार्रवाई नहीं चलेगी विधुत मीटर लगाने के नाम पर उपभोगताओं का आर्थिक दोहन बंद करो,नीतीश तेरी तानाशाही नहीं चलेगी -नहीं चलेगी’जैसे शलोगन लिखी तख्तीया अपने हाथों में लेकर विधुत विभाग के खिलाफ नारे लगा रहे थे! धारणार्थीयों को संबोधित करते हुए कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष श्री शशि रंजन तथा पूर्व प्रत्याशी परवेज़ अहमद और राज कुमार राजन ने कहा की सरकार जनता की चिंता छोड़कर विभाग की चिंता कर रही हैlराज्य सरकार से जनता का पूर्ण रूप से मोह भंग हो चूका हैl सी.पी.आई.के राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य श्री प्रमोद प्रभाकर एवं सी.पी.आई नेता सह तंज़ीम -ए -इन्साफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इरफ़ान फातमी ने अपने संबोधन में वर्तमान सरकार को पूर्णरूप से जन विरोधी एवं अलोकतान्त्रिक बताया l राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव मो. जावेद ने कहा कि वर्तमान सरकार की सभी नितियाँ अवाम के लिए अहित कर हैँ!धरना का संचालन करते हुए श्री देवरतन प्रसाद ने कहा कि सरकार की ग़लत नीतियों के खिलाफ अब जनता चुप बैठने वाली नहीं है, जब तक इसे उखाड़ कर फैक नहीं देती l श्री बलराम चौधरी ने कहा की केंद्र एवं राज्य सरकार बिजली विभाग को अदानी और अंबानी के हाथों बेच दिया है गरीबों की गाढ़ी कमाई का पैसा ले लेगी आने वाले दिनों में आबादी का 70 परसेंट लोग बिना बिजली के रहने को मजबूर होंगे केंद्र सरकार ने गरीबों को बिजली मुफ्त देने का वादा किया था सभी थानों में एक हजार से ज्यादा विद्युत उपभोक्ता को f I r की जा चुकी है!राज्य सरकार बिजली उपभोक्ताओं पर तैयार करना बंद करें प्रीपेड मीटर लगाना बंद करें नही तो शहर के कोने कोने में सरकार एवं विधुत विभाग के विरुद्ध धरना -प्रदर्शन तथा घेराव कार्यकर्म जारी रहेगा lकांग्रेस के शमीम अख्तर ने धारणार्थीयों का धन्यबाद ज्ञापन किया l धरना को राजद नेता अजित सिंह कुशवाहा, मो. शमशाद, साबिर अली, वासिउद्दीन अहमद, युवा राजद नेता संतोष मेहता,नैयर कमल, चंदन नारायण यादव कांग्रेस के सुजीत कसेरा शम्मी कपूर,डॉ. विनोद अवस्थी,सैयद फ़िरोज़ हसन सी.पी.आई.नेता पूर्व पार्षद मोहन प्रसाद,श्री कुशवाहा नंदन,विश्वाजीत कुमार, राम नारायण बबलू जायसवाल,रामचंद्र प्रसाद पंकज,सरदार जगजीत सिंह जय प्रकाश द्विवेदी,शंभू प्रसाद बृजनंदन मेहता,भूषण माली कुंदन माली,मो. पिंकू सही अन्य ने संबोधित किया l