खेलने के दौरान डूबने से एक आठ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। रिपोर्ट अभिजीत कुमार
खेलने के दौरान डूबने से एक आठ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। रिपोर्ट अभिजीत कुमार वैशाली,देसरी प्रखंड क्षेत्र के जफराबाद पंचात के खोकसा कल्याण स्थित वार्ड संख्या एक में खेलने के दौरान डूबने से एक आठ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। मृतका वार्ड संख्या एक निवासी चन्द्रदीप पासवान की नतनी शिवानी कुमारी थी। शिवानी का घर मुजफ्फरपुर जिला के बरियारपुर में है। वह अपने नाना के यहां एक माह से रह रही थी। घटना को लेकर बताया गया कि शिवानी परोस के दो तीन बच्चों के साथ खेल रही थी। खेलने के दौरान उसके पैर में मिट्टी लग गया और उसे धोने घर के बगल में आए हुए बाढ़ के पानी में चली गई। जिस जगह वह पैर धोने गई वहां गहरा गड्ढा बना हुआ है और उसमे पानी भड़ा हुआ है, जिससे गड्ढा दिखाई नहीं दे रहा है। शिवानी को गड्ढा के बारे म़े मालूम नहीं था और वह उसी गड्ढे में गिर कर डूब गई। जब शिवानी घर नहीं आई तो नान, नानी व अन्य सभी खोजने लगे। खोजने के दौरान लोग जब गड्ढा में जाकर देखा तो शिवानी पानी के उपर मुंह के बल तैर रही है। लोगों ने उसे पानी से बाहर निकाला और चिकित्सक के पास ले गए, चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। शिवानी की मौत होते ही परिजन चितकार कर रोने लगे। घटना की सूचना पर सैकड़ों लोग वहां जमा हो गए और इसकी जानकारी बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष को दिया। मौके पर देसरी थाना की पुलिस पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। शिवानी की मौत पर संवेदक अशोक सिंह, निवर्तमान मुखिया ओमप्रकाश सिंह, निवर्तमान जिला पार्षद चंदेश्वर पासवान, समाजसेवी उत्तम चौधरी उन्नत, मोहित पासवान, पूर्व जिला पार्षद संतोष कुमार निराला, शांति देवी के अलावा अन्य ने दुख व्यक्त करते हुए मुआवजे की मांग सीओ योगेंद्र प्रसाद सिंह से की है। सीओ ने कहा कि प्रक्रिया के तहत मृतका के परिजन को चार लाख रुपए दी जाएगा।