द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धा पूर्वक याद किए गए पूर्व मंत्री तुलसीदास मेहता । रिपोर्ट सुधीर मालाकार । हाजीपुर (वैशाली ) बिहार के समाजवादियों में रहे अग्रगणी कर्पूरी, लोहिया के सहयोगी पूर्व मंत्री तुलसीदास मेहता के द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। महुआ नगर परिषद के वार्ड संख्या 11 में स्थिति कोल्ड स्टोरेज परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता भोला पासवान एवं संचालन राजीव नयन एवं रंजन कुमार ने किया। कार्यक्रम में लोगों ने पूर्व मंत्री तुलसीदास नेता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महुआ विधायक डॉ मुकेश रौशन ने कहा कि स्वर्गीय तुलसीदास मेहता जन जन के नेता थे। समाज में उनकी पैठ थी। जिसके कारण आज भी उनकी यादें लोगों के दिलों में बसी है। उन्होंने कहा कि तुलसीदास नेता जी को जो जो मंत्रालय मिला उस मंत्रालय में काम करने का काम किया और युवाओं को रोजगार देने का काम किया है। आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी कृति हमेशा हमारे बीच बनी रहेगी। इस दौरान डॉ मुकेश रौशन ने पूर्व मंत्री तुलसीदास मेहता की प्रतिमा बनाने की भी अपील की है, ताकि उनके द्वारा किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाया जा सके। इस कार्यक्रम में उजियारपुर विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ आलोक मेहता, जदयू प्रवक्ता सुहेली मेहता, पूनम देवी, वैशाली जिला कोऑपरेटिव के जिला अध्यक्ष विष्णु देव राय, अशर्फी दास, संजय पासवान, मंजय लाल राय, सत्य प्रकाश सिंह, राजेश्वर गुप्त, बृजेश पटेल, पूर्व मुखिया टेक नारायण सिंह, संजय गुप्ता, रणविजय यादव, रामाशंकर यादव, नसीम रब्बानी, संजय यादव, संजू सिंह, संजीव कुमार संत शरण सिंह ,जितेंद्र कुमार ,लखन देव राय, रामप्रवेश राय ,राजेंद्र सिंह सहित सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस मौके पर लोक गायक लाला राय व्यास द्वारा भजन कीर्तन की शानदार प्रस्तुति हुई।