गोविंदपुर वाली मईया के मूर्ति निर्माण कार्य शुभारंभ । रिपोर्ट सुधीर मालाकार
1 min readगोविंदपुर वाली मईया के मूर्ति निर्माण कार्य शुभारंभ । रिपोर्ट सुधीर मालाकार । हाजीपुर (वैशाली) उत्तर बिहार के वैशाली जिले के प्रसिद्ध शक्तिपीठ गोविंदपुर सिंघाड़ा दुर्गा मंदिर में मूर्ति निर्माण कार्य शुभारंभ हो गई है। कारीगर विधिवत निर्माण कार्य में लगे हैं। मालूम हो कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चौक चंदा पर्व के दिन से ही विद्वत निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। शुक्रवार को माता का मंडप बांस से ढांचा बनने का कार्य शुरू हो गई। विदित हो की हर साल गोविंदपुर वाली मैया के प्रतिमा निर्माण कार्य चौक चन्ना पर्व के दिन से शुरू होती है ।इस संबंध में मोहन सिंह, गुलाब सिंह, सोहन सिंह, अभिषेक कुमार उर्फ टन्टु सिंह, संजय सिंह, अमरेश सिंह, चंदन कुमार, वीरेंद्र सिंह, नरेश राम, सुरेंद्र शाह, बबलू सिंह, सनोज सिंह, रितेश सिंह, मिंटू सिंह, राम विनय सिंह, संतोष सिंह, रौशन सिंह, सूरज कुमार, वैध जी, दीपू कुमार आदि बताते हैं कि यहां पूजा के लिए बनाई जाने वाली मूर्ति की कार्य शुरू हो गई है। यहां की विशेषता है कि सैकड़ों वर्षो से एक ही आकृति की जीवित मूर्ति बनाई जाती है। मूर्ति बनाने वाले कारीगर आस्था स्थानीय ग्रामीण बैजू पंडित एवं उनके खानदान के लोग हैं ।चकच अन्ना पर्व के दिन माता के मंडप बनाना शुरू हो जाती है ।बताते चलें कि सालों भर माता के पूजन का तालिका है। सभी कार्य विधिवत आचार्य की मंडली द्वारा तय किए जाते हैं ।माता अपने भक्तों की मन की मुराद पूरी करती है ।यही कारण है कि बिहार के कोने-कोने से दुर्गा पूजा के समय श्रद्धालु भक्तों यहां मां का दरबार में पहुंचते हैं।