राजापकर प्रखंड के जाफरपट्टी पंचायत ,रामपुर ब्रह्मदास 15 नंबर वार्ड और 16 नंबर वार्ड मे जल समस्या को लेकर जागरूकता किया।/रिपोर्ट अभिजीत कुमार
राजापकर प्रखंड के जाफरपट्टी पंचायत ,रामपुर ब्रह्मदास 15 नंबर वार्ड और 16 नंबर वार्ड मे जल समस्या को लेकर जागरूकता किया। रिपोर्ट अभिजीत कुमार
वैशाली, राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के जाफरपट्टी पंचायत के रामपुर ब्रह्मदास वार्ड 15 और 16 में दो माह से वाया नदी का डंस झेल रहे सैकड़ों ग्रामीणों के बीच आज तक किसी प्रकार का सरकारी स्तर से सुविधा मुहैया नहीं कराएं जाने पर लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। सैकड़ों ग्रामीणों ने गांव के काली मंदिर परिसर में उपस्थित होकर स्थानीय प्रशासन के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए मवेशियों के साथ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि वाया नदी का पानी प्रवेश करने से उनके घरों में तीन फीट तक पानी जमा हुआ है। चुल्हा चौका डूब जाने पर खाना बनाने से लेकर रहने सहने तक परेशानी बनी हुई है। शौचालय डूब जाने से शौंच को लेकर सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है। इसके साथ ही मवेशियों का चारा भी पानी में डूब गया है, जिससे मवेशियों को खिलाने और उसे रखने में परेशानी हो रही। इस सभी समस्या को लेकर बीडीओ, सीओ से कई बार राहत पहुंचाने के लिए आग्रह की गई, लेकिन आज तक कोई सुध लेने नहीं आया। लोगों ने कहा कि पानी को लेकर समस्या काफी गंभीर बनी हुई है, इसके साथ ही बड़े संख्या में लोग बीमार भी पड़ रहे है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की ओर से कोई चिकित्सक भी कैंप लगने के लिए नहीं पहुंचे है। चापाकल का पानी भी दूषित हो गया है, पानी पीने लायक नहीं है। यहां के लोगों को पानी लगने और सर्दी, खांसी एवं बुखार से पीड़ितों की संख्या बढ़ गई है। पानी के कारण सबसे ज्यादा परेशान जब कोई बीमार पड़ते है तो उन्हें अस्पताल तक ले जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। लोगों ने प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि अगर उन लोगों के बीच सुविधा नहीं पहुंचाई गई तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा। मौके पर उपस्थित शिक्षक अनिल कुमार प्रेम सिंह सिंगेश्वर सिंह, हरिन्द्र सिंह मनोज सिंह , नगिना सिंह जोगिन्दर सिंह सिया प्रसाद सिंह प्रसिद्ध सिंह गौरि सिंह सरेश् सिंह लालु राजेश् विक्कि जयकिसुन सिंह के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित थे।