September 11, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

वैदिक रीति से दीप प्रज्वलित कर मना ज्ञान ज्योति गुरुकुलम का 21 वां स्थापना दिवस ।

1 min read

वैदिक रीति से दीप प्रज्वलित कर मना ज्ञान ज्योति गुरुकुलम का 21 वां स्थापना दिवस । रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।                                                 महुआ (वैशाली) प्रखंड क्षेत्र के मुकुंदपुर सिंघाड़ा स्थित ज्ञान ज्योति गुरुकुलम ने वैदिक मंत्रों एवं दीप प्रज्वलन के साथ अपना 21वा स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया।21 वां स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर गुरुकुलम् में बच्चों के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता ,मेहंदी प्रतियोगिता ,रंगोली प्रतियोगिता एवं स्वच्छ भारत अभियान थीम पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
सुबह-सुबह बच्चों ने वृहत यज्ञ- हवन के कार्यक्रम से आयोजन को प्रारंभ किया ।वंदना सत्र पर विद्यालय के निदेशक द्वारा सभी शिक्षकों को संबोधित किया गया। सभी बच्चों ने अलग-अलग विधाओं में अपना उच्चतर प्रदर्शन किया, सभी विजेता बच्चों को सोमवार को वंदना सभा सत्र के दौरान पुरस्कृत किया जाएगा ।
सभी शिक्षकों ने एक साथ वैदिक रीति से दीप प्रज्वलित कर एवं आपस में एक दूसरे को लड्डू खिलाकर पूरे कार्यक्रम का आनंदमई बना दिया ।विद्यालय के निदेशक अजीत कुमार आर्य सहित विद्यालय के मार्गदर्शक परम पूज्य ब्रह्मानंद स्वामी एवं सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी पुरे कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों द्वारा निदेशक अजीत कुमार एवं उनकी धर्मपत्नी रूबी कुमारी एवं परम पूज्य ब्रह्मानंद स्वामी जी को शॉल भेंट कर सम्मानित किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.