September 10, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

युवाओं के बीच कोविड टीकाकरण को लेकर उत्सुकता व जागरूकता /रिपोर्ट नसीम रब्बानी

1 min read

युवाओं के बीच कोविड टीकाकरण को लेकर उत्सुकता व जागरूकता /रिपोर्ट नसीम रब्बानी

– दूसरे डोज़ के टीकाकरण के बाद ही सुरक्षा सम्भव
– लोगों को सोशल डिस्टेन्स के साथ मास्क पहनने के लिए जागरूक कर रहे युवा समाजसेवी अरविंद

मोतिहारी, 10 सितम्बर।
कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव को लेकर आवश्यक सावधानियां बरतने की जरूरत है। यह जानकारी बाजार एवं गांवों में घूमकर युवाओ को बता कर जागरूक कर रहे हैं युवा समाजसेवी अरविंद कुमार। पूर्वी चम्पारण के अरेराज प्रखंड में उन्होंने कई लोगों को बाजार एवं घर- घर जाकर, कोरोना से बचने के लिए सावधानी बरतने को जागरूक किया है। उन्होंने बताया कि कोविड की  दोनों डोज़ लेकर मैं सुरक्षित महसूस कर रहा हूँ। उन्होंने बताया कि  सहयोगियों के साथ मिलकर पूर्व में मास्क का भी वितरण कर चुके हैं। ताकि लोग प्रेरणा पाकर मास्क लगाएं। अरविंद ने बताया कि अभी भी कोरोना खत्म नहीं हुआ है, बल्कि देश के कई राज्यों केरल, मुंबई, दिल्ली, सहित कई राज्यों मे लोगों की असावधानी के कारण दिन प्रतिदिन कोरोना के  मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने  कहा कि कोरोना का भय छोड़कर लोग बिना मास्क के ही घर बाजार के काम के लिए निकल पड़ते हैं। इससे सावधान रहने की आवश्यकता है।
समझाने पर लोग टीकाकरण के प्रति जागरूक हुए हैं-
उन्होंने बताया कि अब जब लोगों को कोरोना की  तीसरी  लहर की जानकारी मिली है, तब लोग पुनः कोरोना वायरस के बारे में समझाने पर टीकाकरण के प्रति जागरूक हुए हैं । स्वास्थ्य कर्मियों, समाजसेवियों, व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, जीविका दीदियों द्वारा लोगों को दूसरे चरण के टीकाकरण की जानकारी मिल रही है। अरविंद का कहना है कि बिना दूसरा डोज़ लिए हुए कोरोना से सुरक्षित नहीं रह सकते हैं। दूसरे डोज़ के बाद भी मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंस का पालन करना जरूरी है। उन्होंने  कहा कि हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि कोरोना हमारे क्षेत्र में न फैल पाए। इसके लिए सभी लोग सावधानी बरतें तथा स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करें ।

मास्क व सोशल डिस्टेन्स का पालन जरूरी:
इधर इलाके में दशहरा पर्व की तैयारी कर रहे युवाओं में भारी उत्साह है। युवाओं को कोरोना के बारे मे जानकारी देते हुए अरविंद ने कहा कि जब तक कोरोना वैक्सीनेशन पूरे गाँव मे नहीं हो जाता तब तक, यहां तक कि उसके बाद भी मास्क पहनने, साफ सफाई बरतने, साबुन से हाथ धोने की आवश्यकता है। लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही तैयारियाँ के साथ युवा वर्ग भी लोगों को जागरूक करने में जुट जाय। ताकि लोग कोरोना महामारी से बच सकें। दरअसल, युवाओं का भी  मानना है कि सावधानी रखने से संक्रमण उत्पन्न नहीं होगा। क्योंकि, कोविड-19 संक्रामक बीमारी है। जिसके कारण एक भी व्यक्ति  इसकी  चपेट में आया तो  अन्य लोगों की भी परेशानी बढ़ सकती है।

हर किसी के लिए वैक्सीन की दोनों डोज़ जरूरी :-
वैक्सीन की दोनों डोज़ का सही समय पर लेना समाज के हर व्यक्ति के लिए जरूरी है। वैक्सीन लगने के बाद ही लोगों को कोविड-19 से स्थाई निजात मिलेगी और लोग पूरी तरह स्वतंत्र होकर अपना कार्य कर सकेंगे। इसके लिए सामाजिक जागरूकता भी जरूरी है।

इन मानकों का करें पालन, कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर

– साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें।
– जहाँ-तहाँ नहीं थूकें ।
– मास्क और सैनिटाइजर का नियमित रूप से उपयोग करें।
– अनावश्यक यात्रा से परहेज करें।
– बाहरी खाना खाने से परहेज करें।
– गर्म व ताजा खाना का सेवन करें।
– भीड़-भाड़ वाले जगहों से परहेज करें।
– साबुन या अल्कोहल युक्त पदार्थों से हाथ धोएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.