September 10, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

टाइगर स्पोर्ट्स मीट 2022 का आयोजन करने का हुआ फैसला / रिपोर्ट रजनीश पटेल

1 min read

टाइगर स्पोर्ट्स मीट 2022 का आयोजन करने का हुआ फैसला                                                                 रिपोर्ट रजनीश पटेल

वैशाली : जंदाहा-: बिहार के टाइगर मोहम्मद परवेज आलम उर्फ टाइगर एक बार फिर से टाइगर स्पोर्ट्स मीट का आयोजन करने का फैसला लिया गया है ! आपको बता दें कि टाइगर गत वर्ष 2019 में जंदाहा वैशाली से दिल्ली दौड़कर एक नया कीर्तिमान रिकॉर्ड बनाया था स्पोर्ट मीट आयोजन करने के संबंध में टाइगर ने बताया कि टाइगर स्पोर्ट मीट के संबंध में उन्होंने एक बड़ा मीटिंग का आयोजन जंदाहा में किया है जिसमें सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है कि हर बार की तरह इस बार भी टाइगर स्पोर्ट्स मीट का आयोजन होगा. इसके लिए अभी से ही तैयारी किया जा रहा है ! स्पोर्ट मीट में इस बार कुछ नए खेल को भी जोड़ा गया है जैसे weight lifting, मैराथन, बैडमिंटन को भी शामिल किया गया है इस बार नया नारा भी दिया गया है बिहार भी खेलेगा बिहार भी बदलेगा. टाइगर ने बताया कि इस बार इसमें प्रवेश निशुल्क होगा इस बार बालक बालिका अंडर 12 एवं अंडर 16 के खिलाड़ी अपना प्रदर्शन दिखाएंगे. टाइगर ने सभी खिलाड़ियों से अनुरोध किया है कि भाग ले एवं नए भारत का निर्माण करें. इस मौके पर बबलू रजक, विजय कुमार,अनमोल यादव,रंजीत राम,उपेंद्र पहलवान, विजय कुमार साहनी,मुकेश यदुवंशी व अन्य मौजूद थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.