हरितालिका तीज का त्योहार पूरे विधि से मनाया गया।/ सनोवर खान के साथ सुधांशु रंजन की रिपोर्ट।
1 min readहरितालिका तीज का त्योहार पूरे विधि विधान से मनाया गया।
पति के सुहाग की रक्षा के लिए
सुहागिनों नें रखा निर्जला व्रत।
पटना सिटी की रहने बाली स्वर रश्मि
नें बताया कि मैं पहलीबार तीज व्रत
कर रही हुँ । बहुत ख़ुशी महसूस हो
रही है़ ।
महिलाएं, अपने पति संग मिलकर काम के बोझ को हल्का करें – इन्दु प्रभा, सचिव
पैरों में बिछिया और माथे पर बिंदिया लगाकर सुहागिन मनाई हरतालिका तीज व्रत, पति के दीर्घायु होने की कामना की
सनोवर खान के साथ सुधांशु रंजन की रिपोर्ट।
पटना: हरितालिका तीज का त्योहार पूरे विधि विधान से मनाया गया। इस पर्व पर महिलाएं हाथों में मेंहदी लगाकर तमाम साज-श्रंगार से अपने आपको सुसज्जित कर नए नए आकर्षक परिधान धारण कर भगवान शिव और पार्वती की पूजा अर्चना की और पति के दीर्घायु होने की कामना की। प्रभा महिला विकास सहयोग समिति की सचिव एवं महिला पत्रकार इन्दु प्रभा ने एक व्रतधारी के रुप में मीडिया से मुखातिब हो कही आज, चाहे केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार प्रायः हर क्षेत्र में महिलाओं को अग्रसर कर रही है, जिससे समाज में महिलाओं का सम्मान बढ़ा है। हमारा उत्तरदायित्व भी बढ़ा है, जिम्मेदारियां बढ़ी है, घर परिवार के काम काज करते हुए अपना फ़र्ज़ अदा कर रही है महिलाएं। आगे उन्होंने कहा ऐसी परिस्थिति में महिलाओं को अपने अपने पति संग मिलकर काम के बोझ को हल्का करनी चाहिए और पति को भी अपनी अपनी पत्नि की भावना का कद्र करना चाहिए ताकि टकराहट की नौबत नहीं आए। आगे उन्होंने कहा मैंने भी हरितालिका तीज व्रत की और भगवान शिव और माता पार्वती से पति के दीर्घायु होने की कामना के साथ साथ विश्व में अमन चैन और शांति के लिए दुआएं मांगी।