गोरौल थाना को मिली बरी कामयाबी 305 कार्टून शराब बरामद पंचायत चुनाव आते ही शराब का कारोबार बढा/रिपोर्ट ज़ाहिद वारसी
1 min readगोरौल:-वैशाली जाहिद वारसी कि रिपोर्ट
गोरौल थाना को मिली बरी कामयाबी 305 कार्टून शराब बरामद पंचायत चुनाव आते ही शराब का कारोबार बढा
।गोरौल थाना क्षेत्र के रुसुलपुर कोरिगावँ के पास संगत के निकट एक ट्रक से उतारे जा रहे विदेशी शराब को उत्पाद विभाग के टीम ने पकड़ लिया है. इस सम्बंध में उत्पाद निरीक्षक राजन पांडेय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि रुसुलपुर कोरी गांव में एक ट्रक से भारी मात्रा शराब उतारा जा रहा है. सुचना मिलते ही उत्पाद विभाग और गोरौल थाना पहुंची गई तो ट्रक संख्या यूके08सीए- 7486 से लाया गया बुडको नाम का देशी शराब उतारकर विभिन्न गाड़ियों पर लादकर भेज जा रहा है. मौके पर खरा पिकअप गाड़ी बीआर06जीबी-2785 पर दर्जनों कार्टून शराब लादा जा रहा है. उत्पाद विभाग के करवाई को देखकर अन्य गाड़ी के चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा. मौके से लगभग 305 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया है. उत्पाद निरीक्षक श्री पांडेय ने आगे बताया कि स्थानीय प्रशासन को इस करवाई की सूचना पहले से नही दी गयी थी. छापेमारी से कुछ समय पहले से ही गोरौल पुलिस को सूचित किया गया.हालांकि इस करवाई में पिकअप मालिक,ट्रक मालिक के संलिप्ता के साथ पंचायत के कई सफेदपोश लोगो की संलिप्ता बताई जा रही है,लेकिन स्प्ष्ट रूप से किसी का नाम बताने से पुलिस इंकार कर रही है.
थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि शराब कारोबार में संलिप्त लोगो को चिन्हित किया जा रहा है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. सभी पर प्राथमिकी दर्ज करने की करवाई भी चल रही है । वही दूसरी ओर महुआ में एक ट्रक शराब के साथ तिन व्यक्ति गिरफतार और भगवानपुर में एक कंटेनर से शराब हुआं जब्त