शरन्य राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध विरोधी संगठन,भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ईशान सिन्हा ने ट्रेनिंग सेंटर भागलपुर में प्रशिक्षु दरोगा सिपाही कर्मियों को संगठन का पढ़ाया पाठ।
शरन्य राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध विरोधी संगठन,भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ईशान सिन्हा ने ट्रेनिंग सेंटर भागलपुर में प्रशिक्षु दरोगा सिपाही कर्मियों को संगठन का पढ़ाया पाठ।
सनोवर खान /मनोज कुमार सिंह
भागलपुर :बिहार दिवस के शुभ अवसर पर शरन्य राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध विरोधी संगठन,भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ईशान सिन्हा को पुलिस ट्रेनिंग सेंटर भागलपुर में पूरे मन भाव से आमंत्रित किया गया था। जिसमें उन्हें प्रशिक्षु दरोगा सिपाही कर्मियों को पढ़ाने के लिए आमंत्रित किया गया । जिसमें उन्होंने पूरे निष्ठा पूर्वक लोगों को जागरूक किया एवं विषय वस्तु के अनुसार उन्हें प्रशिक्षण दिए और उन्हें अतिथि शिक्षक के तौर पर प्राचार्य महोदय ने नियुक्त कर दिया है। ईशान सिन्हा जी ने बताया की अब से मेरी जिम्मेदारी देश के विकास हेतु बढ़ गई है जिस जिम्मेदारी को मुझे मिला है मैं उसे पूरी तौर से निभाने का प्रयास सदैव करता रहूंगा।इसके लिए श्री सिंहा प्राचार्य महोदय श्री मिथलेश कुमार (आईपीएस) को तहे दिल से शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर CTS के प्राचार्य महोदय श्री मिथलेश कुमार(IPS), संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ईशान सिन्हा जी, भागलपुर जिला मीडिया प्रभारी विवेकानंद कुमार एवं कई पुलिस पदाधिकारी गण उपस्थित थे।