जीविका दीदी व कर्मी एमडीए कार्यक्रम पर फैलाएंगे जागरूकता / रिपोर्ट नसीम रब्बानी
1 min readजीविका दीदी व कर्मी एमडीए कार्यक्रम पर फैलाएंगे जागरूकता / रिपोर्ट नसीम रब्बानी
– 20 सितंबर से शुरू होने वाला है सर्वजन दवा कार्यक्रम
– खिलाई जाएगी एलवेंडाजोल व डीइसी की गोली
सीतामढ़ी। 9 सितंबर
20 सितंबर से चलने वाले एमडीए (सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम) अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से जीविका कार्यालय में डीपीएम और बीपीएम के साथ जिला भीबीडीसी पदाधिकारी और पीसीआई ने बैठक की। बैठक में जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ रविन्द्र कुमार यादव ने कहा कि सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम फाइलेरिया के रोकथाम के लिए चलाया जाने वाला कार्यक्रम है। यह रोग क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होता है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक घर जाकर एलवेंडाजोल व डीइसी की गोली खिलाई जाती है। फाइलेरिया से बचने के लिए प्रत्येक वर्ष इस गोली का सेवन करना चाहिए।
जीविका से सहयोग की अपील
डॉ रविन्द्र कुमार यादव ने जीविका डीपीएम इंदूशेखर से सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जीविका द्वारा व्यापक रूप से गांव में अंतिम लाभुक तक प्रचार-प्रसार और जागरूकता का अनुरोध किया। वहीं डीपीएम इंदूभूषण ने कहा कि एमडीए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जीविका पूरी कोशिश करेगी। जीविका दीदी कार्यक्रम की शुरूआत होने तक लोगों को डीइसी और एलवेंडाजोल की गोली खाने के लिए प्रेरित करेगी। डॉ रविन्द्र ने कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता इसके प्रचार -प्रसार पर निर्भर करता है। कोविड के परिपेक्ष्य को ध्यान में रखते हुए इस दवा को कटोरी मेथड से खिलाया जाएगा। जिसमें एक कटोरी में दवा को रख आशा अपने सामने दवा का सेवन करवाएगी व कोविड के मानकों का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा।
क्या है फाइलेरिया
फाइलेरिया एक संक्रामक रोग है। जो संक्रमित मच्छर के काटने से होता है। इस बीमारी को हांथीपांव भी कहते हैं। यह पैर और हाइड्रोसील में अधिकता से होता है। इससे बचाव का रास्ता सावधानी ही है। इसलिए रात को सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग जरूर करें। अपने आस पास गंदगी बिल्कुल न जमा होने दें।
किसे नहीं खानी है दवा
पीसीआइ के जिला समन्वयक हिमांशु ने बताया कि इस दवा का सेवन दो वर्ष से ऊपर के लोगों को कराया जाएगा। वहीं गंभीर रोग तथा गर्भवती महिला को इस दवा का सेवन नहीं करना है। दवा का सेवन खाली पेट भी नहीं करना है।