September 8, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष के निधन पर सभा का :आयोजन मुजफ्फरपुर से ब्यूरो चीफ अंजुम शहाब की रिपोर्ट |

1 min read

बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष के निधन पर सभा का :आयोजन

मुजफ्फरपुर ( बिहार )से ब्यूरो चीफ अंजुम शहाब की रिपोर्ट |

08, सितम्बर, 2021, को अखिल भारत अनुसूचित जाति परिषद के अध्यक्ष व बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रतिनिधि एवं सकरा सु०विधान सभा क्षेत्र के काँग्रेस महा गठबंधन के पूर्व प्रत्याशी उमेश कुमार राम ने बिहार प्रदेश काँग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष व बिहार विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष एवं काँग्रेस पार्टी के स्तंभ सर्वमान्य नेता आदरणीय श्री सदानंद सिंह जी के निधन हो जाने पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए शोक प्रकट किया है। श्री राम ने कहा है कि स्व० सदानन्द बाबू के निधन से काँग्रेस पार्टी को अपूर्णीय क्षति हुई है जिसे निकट भविष्य में पूरी नहीं की जा सकती है। उन्होंने बिहार सरकार के आधा दर्जन मंत्रालय में रहकर अपने प्रशासनिक अनुभव से सरकार के नीतियों के अनुरूप जनहित में कार्य किया है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उनकी आत्मा की शांति के लिए एवं उनके शोक सम्पत परिवार को धैर्य व साहस प्रदान करने के लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।इस अवसर पर श्रद्धांजलि अपिॅत करने वालों में :- अखिल भारत अनुसूचित जाति परिषद के अध्यक्ष व बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रतिनिधि एवं सकरा सु०विधान सभा क्षेत्र के काँग्रेस महा गठबंधन के पूर्व प्रत्याशी उमेश कुमार राम, रामनवमी प्र०ठाकुर, मो० इस्तेयाक अंजुम, अनिता देवी, शिवम कुमार, मो० जिसान अहमद, सुबोध कु०मंडल, मनोज कु०सिंह, उदय कु०कुशवाहा, राजेश कु०शुक्ला, अमित कु०चौधरी, रामबाबू पोद्दार, अनिल कु०राम, प्रशांत राज, सिद्धार्थ कुमार, मो० मंजर आलम, कृष्णनन्दन ठाकुर, नवीन कु० झा, सुमन कुमार, विजय कु०यादव, सुधीर कु०पाण्डेय, जगदीशनारायण राय, प्रेम
कु० मिश्रा, वीणा देवी, ममता देवी, चन्द्रशेखर सिंह, राजेंद्र राम, बसी अहमद, राकेश कु०राय, सुनील पासवान, राहुल कुमार आदि |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.