दलसिंहसराय में उपेंद्र कुशवाहा जी का किया गया भव्य स्वागत, चांदी का मुकुट और तलवार भेंट किया गया।/रिपोर्ट ज़की अहमद
1 min readदलसिंहसराय में उपेंद्र कुशवाहा जी का किया गया भव्य स्वागत, चांदी का मुकुट और तलवार भेंट किया गया।
समस्तीपुर(जकी अहमद)
जदयू पार्टी के संसदीय बोर्ड के केंद्रीय अध्यक्ष श्री उपेंद्र कुशवाहा का बिहार यात्रा कार्यक्रम के तहत आज इनका आगमन समस्तीपुर जिला में हुआ , उनका भव्य तरीके से स्वागत हुआ । जदयू नेता प्रशांत कुमार पंकज के नेतृत्व में पूरे जिले में उनका भव्य स्वागत किया गया । जगह-जगह पर छोटे समूह में लोग फूल माला और बैंड बाजा के साथ मौजूद रहे । प्रशांत पंकज उनके स्वागत में समस्तीपुर जिला में लगभग 70 तोरण द्वार एवं होर्डिंग लगवाया गया था । उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र में जद यू के बैनर, झंडा एवं पोस्टर से से पाट दिया गया । वहीं आर एल महतो बी एड कॉलेज पर प्रशांत पंकज ने उपेंद्र कुशवाहा जी को तलवार भेंट किया एवं चांदी के मुकुट से सुशोभित किया व सिक्के से उनको तौला गया । हजारों कार्यकर्ता ऊंट, घोड़ा पर सवार होकर बैंड बाजा, नगाड़ा पार्टी एवं डीजे साउंड के साथ उनका भव्य स्वागत किया । सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को भोजन की व्यवस्था महाविद्यालय परिसर में ही की गई थी । उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार के 16 साल के काम को हर घर तक पहुंचाना है व पार्टी को नंबर एक बनाना है । उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन की ताकत होते हैं, मेरा काम है कार्यकर्ताओं के मान सम्मान की रक्षा करना एवं उनके सुख दुख में साथ रहना । साथ ही उपेंद्र कुशवाहा ने यह भी बताया कि कॅरोना में मौत से पीड़ित परिवार के सदस्यों से मिलना एवं उनके दुख को दूर करना है । जद यू कार्यकर्त्ता का उत्साह देखने योग्य था।
इस मौका पर पूर्व सांसद सह जिलाध्यक्ष श्रीमती अश्वेत देवी, पूर्व जिला अध्यक्ष अनंत कुशवाहा, पूर्व विधायक रणविजय सिंह, राजकिशोर कुशवाहा, अजल इमाम मालिक, सुभाष सिंह कुशवाहा, गजेंद्र पप्पू, रेखा गुप्ता, मालती कुशवाहा, पूर्व विधायक राम बालक सिंह, दुर्गेश राय, पूर्व विधायक विद्यासागर निषाद, राणा गणेश्वर सिंह, दिनेश तांती, अनस रिजवान, लाल बाबू महतो, विजय चौधरी निषाद, धीरेंद्र प्रसाद सिंह, आदित्य ठाकुर, रामपुकार सिंहा, राम उदगार महतो, राम सकल महतो इत्यादि लोगों के साथ सैकड़ों लोग भी मौजूद थे ।