सुशाशन बाबू की सरकार में कानून व्यबस्था कही ना कही विफल।
1 min readसुशाशन बाबू की सरकार में कानून व्यबस्था कही ना कही विफल।
सुधांशु रंजन के साथ सनोबर खान की रिपोर्ट।
पटना:सुशाशन बाबू की सरकार में कानून व्यबस्था कही ना कही विफलता को साबित कर रही है,और कानून को ठेंगा दिखा रहे है, शराब माफिया जी हां ताजा मामला है पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के ROB पुल के नीचे एक पियागो गाड़ी में विदेशी शराब से ले जा रहे पियागो चालक, पुलिस की गस्ती को देखकर पियागो छोड़ कर हुआ फरार । पुलिस ने पियागो में भारी मात्रा में शराब को पकड़ थाने लाया गया आगे की कार्यवाही करने में जुट गई पुलिस लेकिन सबाल यह उठता है कि यह शराब कैसे बिहार आ रहा है कैसे शहरो तथा गांवो तक पहुँचाया जा रहा है, कही ना कहीं कोई चूक है,या फिर कुछ मिली भगत से शराब का धंधा फल फूल रहा है,शराब की बन्दी होते हुये कैसे होता है शराबों की होम डिलभरी कैसे पहुँचता है,लोगो के बीच शराब कौन है माफिया क्या पूर्णतःशराब बंदी बिहार में लागू हुआ अगर नही हुआ तो कौन है जिम्मेदार आखिर किसकी मिलीभगत से शराब का खेप बाहर से अंदर आता है,यह जांच का विषय है,देखना है कि प्रसाशन तथा सरकार कब तक इसे रोक पाती है,अगर नही रोक पाती तो क्यों है पूर्णतः शराब बंदी।