पत्रकार को जान का खतरा।पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलेगा एवं डीजीपी से मिलकर पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने का आग्रह करेंगे।
पत्रकार को जान का खतरा।पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलेगा एवं डीजीपी से मिलकर पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने का आग्रह करेंगे।
पटना से मनोज सिंह के साथ मोहम्मद मोख्तार की रिपोर्ट।
पटना : इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव सनोवर खान को जान का खतरा महसूस होने लगा है। आए दिन पत्रकार पर जानलेवा हमले हो रहे हैं पुलिस पर भी हमला हो रहा है। इसी समस्या को लेकर पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलेगा एवं डीजीपी से मिलकर पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने का आग्रह करेंगे।
ताजा मामला पटना सिटी के गुरु गोविंद सिंह अस्पताल से जुड़ा हुआ है। बीते दिन लगातार अस्पताल व्यवस्था पर लगातार खबर को प्रकाशित किया जा रहा था जिसमें वहां के अस्पताल प्रबंधक मोहम्मद शब्बीर खान के कारनामों की जानकारी जनता तक पहुंचाने का काम पत्रकारों ने किया जैसा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को करना पड़ता है ताकि समाज में पारदर्शिता बनी रहे और अधिकारी, कर्मचारी बेलगाम होकर जनता को कष्ट नहीं पहुंचाए इसी बात को लेकर शब्बीर खान खफा हो गए एवं जिस मकान में पत्रकार रहते हैं उसके मकान मालिक को बुलाकर मकान खाली करवाने का दबाव बना रहे हैं इसकी वजह है कि मकान मालकिन की बेटी उस अस्पताल में कर्मचारी है जिस पर अस्पताल प्रबंधक शब्बीर खान ने काफी दबाव बनाया एवं असामाजिक तत्वों द्वारा जान लेने का भी भरपूर प्रयास कर रहे हैं ताकि किसी तरह काली करतूतों को दबाया जा सके। सूत्रों के अनुसार जांच उपरांत इसमें बहुत लोगों के शामिल होने की भी संभावना है।