ओम गुरुवे नमः के महामंत्र से गुंजायमन रहा शिक्षण संस्थाएं । रिपोर्ट सुधीर मालाकार

ओम गुरुवे नमः के महामंत्र से गुंजायमन रहा शिक्षण संस्थाएं । रिपोर्ट सुधीर मालाकार । हाजीपुर वैशाली जिले के विभिन्न भागों में सभी शिक्षण संस्थाओं, विद्यालय, कोचिंग संस्थान, कॉलेज में भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति सरपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई गई। सहदेई प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत मजरोहि उर्फ शहरिया पंचायत के पहाड़पुर तोई स्थित नितेश कुमार स्मारक महाविद्यालय में शिक्षक दिवस सह शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। नीतेश कुमार स्मारक महाविद्यालय के चार शिक्षक प्रो मनोज कुमार सिंह, प्रो संतोष कुमार, प्रो जहांगीर आलम तथा प्रोफेसर ललीद्र कुमार यादव के पीएचडी उपाधि प्राप्त करने के सम्मान में महाविद्यालय परिवार की ओर से अंग वस्त्र ,मोमेंटो, बुके देकर विद्यालय के प्राचार्य प्रो विकेश कुमार ने सम्मानित किया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्रो लालबाबू राय ,प्रो कैलाशपति शर्मा, प्रो गुरन महतो, प्रो प्रिया वर्मा ,प्रो रश्मि किशोर, प्रो वेवी कुमारी सहित दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन प्रो सुधीर मालाकार ने की ।
बालेश्वर सिंह सुदामा देवी महाविद्यालय में शिक्षक दिवस के शुभ मौके पर नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ प्रशिक्षण प्रशिक्षु सतीश कुमार, सौंदर्य ग्राम प्रशिक्षु पूनम सिन्हा, प्राचार्य रघुनाथ प्रसाद सिंह, संत बी एस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य भगवान प्रसाद साहू , विद्यालय के निर्देशक सुनील कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से केक काटकर किया। पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के प्राणपुर ग्राम में साइंस स्टडी सेंटर में शिक्षक अजत कुमार के नेतृत्व में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया ।महुआ क्षेत्र में भी शिक्षक दिवस धूम धाम से मानने की खबर है ।