जलाल दादा के उर्श मेला के अवसर पर 5 अप्रैल 21 कोें किया जायेगा घुरदौर प्रतियोगिताका आयोजन। रिपोर्ट अमरेश कुमार। वैशाली :-महुआ अनुमंडल अन्तर्गत रूसुलपुर मोवारक पंचायत के मिर्जापुर में ऐतिहासिक जलालुद्दीन साह मार्का उर्फ जलाल दादा के उर्फ मेला के आयोजन एवं घोरा दौर प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 5 अप्रैल 2021 को भव्य अन्तर जिला घोड़ा रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है ।मिली जानकारी के अनुसार इस दौड़ में वैशाली सहित अन्य जिला के घुड़सवारों के साथ अपने घोड़ों के साथ प्रतियोगिता में शामिल हों सकते हैं। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार फ्रिज, द्वितीय पुरस्कार एल इ डी टिवी, त्रितिये पुरस्कार हिरो साइकिल रखा गया है।मेला के आयोजक समाजसेवी सुरेश यादव ने कहा कि यह बड़े ही गौरव की बात है की क्षेत्र में घुड़दौड प्रतियोगिता का आयोजन प्रत्येक साल किया जा रहा है इस बार भी 5 अप्रील 21 को आयोजन किया जायेगा,और अधिक से अधिक घुड़सवारों को प्रतियोगिता में शामिल होने का आवाहन किया गया है। सम्पर्क सूत्र -9572768663,6380804034।।