” द वर्ल्ड एक नई शुरुआत ” की पांचवी वर्षगांठ मनाई गई।/। रिपोर्ट आदिल शाहपुरी
1 min read” द वर्ल्ड एक नई शुरुआत ” की पांचवी वर्षगांठ मनाई गई रिपोर्ट आदिल शाहपुरी
महुआ प्रखंड अंतर्गत हसनपुर भदवास स्थित “द वर्ल्ड एक नयी शुरुआत” स्कूल की पाँचवीं वर्षगाँठ मनाई गई । समारोह दिनांक 1 सितम्बर 2021 को स्कूल के निदेशक सुभाष कुमार और शिक्षिका काजल कुमारी , रोज़ी खातून , तराना खातून समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे इस अवसर सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चे स्वाती केशव, मुस्कान कुमारी, मानसी कुमारी, आर्यन कुमार, प्रशांत भूषण, गौरव कुमार के साथ अच्छे प्रदर्शन करने वाले छात्र एवं छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि चन्द्रशेखर सर, कुन्दन सर, अमरजीत कुमार, डॉ० धर्मेन्द्र कुमार, राजकमल जायसवाल उपस्थित थे। इन्होंने सामूहिक रूप से बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बच्चे देश की रीढ़ की हड्डी जैसी है। हर हाल में इसकी शिक्षा-दिक्षा का ध्यान रखना अनिवार्य है अगर इन पर ध्यान नहीं दिया गया तो समझिए कि इस बच्चे के साथ-साथ देश के साथ भी अनदेखी कर रहे हैं। इसलिए संकल्प लें कि इन उज्जवल बच्चों की तरह हम भी अपने बच्चे को उज्जवल बनाएंगे।