मोतिहारी जिले में कोविड-19 टीकाकरण मेगा कैंप में 1.75 लाख लोगों का किया गया टीकाकरण /रिपोर्ट नसीम रब्बानी
1 min read
मोतिहारी जिले में कोविड-19 टीकाकरण मेगा कैंप में 1.75 लाख लोगों का किया गया टीकाकरण /रिपोर्ट नसीम रब्बानी
-मेगा कैम्प को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक
-जिले भर में सफलतापूर्वक कोविड टीकाकरण मेगा कैम्प का आयोजन हुआ
– सही समय पर कोविड की दोनों डोज़ लेना बहुत जरूरी: जिलाधिकारी
मोतिहारी, 1 सितंबर। जिलेभर में मंगलवार को आयोजित मेगा कैंप में लगभग एक लाख 75 हजार लोगों का टीकाकरण किया गया । मंगलवार की देर रात जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में आयोजित जिलास्तरीय स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गई। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण मेगा कैंप का जिले भर में सफलतापूर्वक आयोजन किया गया । जिलाधिकारी ने मेगा कैंप के सफल आयोजन पर सभी संबंधित पदाधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मियों , जीविका कर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व समाजसेवियों को शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, जीविका, शिक्षा विभाग की सभी टीम के सदस्यों ने आपसी तालमेल दिखाकर मेगा कैम्प अभियान कार्यक्रम को सफल बनाया। यह काफी सराहनीय है ।
सही समय पर कोविड की दोनों डोज़ लेना बहुत जरूरी
जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक में संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि इसी तत्परता के साथ आगे के कार्यक्रम को भी सफल बनाना सुनिश्चित करेंगे । डीएम ने बताया कि दोनों डोज़ लेने से कोविड19 से बचाव संभव है, इसलिए सही समय पर कोविड की दोनों डोज़ लेना बहुत जरूरी है। तभी आपका परिवार, समाज सुरक्षित रहेगा । उन्होंने सभी बचे हुए आम जनता से जल्द टीकाकरण कराने की अपील की । टीकाकरण के बाद भी पूर्ण रूपेण सुरक्षित रहने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए। जिला प्रशासन आप जिलावासियों से अपील करता है कृपया मास्क का उपयोग करें, यथा संभव घर में रहें, भीड़- भाड़ वाले स्थानों पर ना जाएं, दो व्यक्तियों को बीच दो गज की दूरी बना कर रखें, नियमित अंतराल पर अपने हाथ साबुन से धोएं तथा कोरोना के कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत कोविड नियंत्रण कक्ष के टॉल फ्री नंबर 1800-3456-624 या 06252-242418 पर संपर्क करें। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ,सिविल सर्जन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, डीपीएम,एसीएमओ, डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, केयर के अधिकारी एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उपस्थित थे।
इन मानकों का रखें ख्याल, कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर
– साबुन या अन्य अल्कोहलयुक्त पदार्थों से बार-बार हाथ धोने की आदत डालें।
– मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें और दूसरों को जागरूक करें।
– बाहर निकलने पर सैनिटाइजर जरूर पास में रखें।
– बाहर का खाना खाने से बचें और जहाँ सुरक्षा के मानकों का ख्याल नहीं रखा जाता हो वहाँ बिलकुल नहीं खाएँ।
– साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें।
– भीड़-भाड़ वाले जगहों से परहेज करें।