हाईवा ट्रक के चपेट में आने से गृह रक्षक की मौत, मुसरीघरारी थाने में ड्राइवर के पद पर था मृतक। समस्तीपुर (जकी अहमद)
हाईवा ट्रक के चपेट में आने से गृह रक्षक की मौत, मुसरीघरारी थाने में ड्राइवर के पद पर था मृतक।
समस्तीपुर (जकी अहमद)
मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बथुआ बुजुर्ग गांव के नजदीक एस मोड़ के निकट एनएच 322 पर रविवार की सुबह हाईवा की ठोकर से मुसरीघरारी थाने में पदस्थापित एक गृहरक्षक की घटनास्थल पर मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के हरौल गांव निवासी धनेश्वर सिंह 47 के रूप में की गई है। घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि उक्त गृह रक्षक रविवार की सुबह टहलते हुए दूध लाने के लिए जा रहा थे, इसी दौरान एस मोड़ के निकट हाईवा ट्रक से साईड लेने के क्रम में उसकी चपेट में आ गये। हाईवा के चपेट में आने से वह सड़क पर गिर गए और हाईवा की चक्का उनके सिर पर चढ़ गया, जिससे उनकी मौत मौके पर ही हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह अपने पुलिस बल एवं अन्य लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है। सूचना मिलते ही परिजन चल चुके हैं। घटना के बाद सड़क पर घंटो यातायात बाधित रही पुलिस व स्थानीय समाजसेवियों के पहल पर सड़क पर यातायात चालू करवाया गया। गृह रक्षक की मौत से सभी पुलिस कर्मियों ने शोक व्यक्त किया है। गृह रक्षक की मौत पर भाजपा नेता प्रो0 अमरेंद्र कुमार, डॉक्टर रामकिशोर चौधरी, मुसरीघरारी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, घटहो ओपी अध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार, सरायरंजन थाना अध्यक्ष राजा, पवित्र पासवान, राम कुमार झा, जिला पार्षद हरेराम सहनी, मो0 नसीम अब्दुल्लाह, नागराज झा, मुकेश कुमार आदि लोगों ने शोक संवेदना प्रकट किया।