SSB कैम्प में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व–रिपोर्ट गोपाल सहनी,
1 min readSSB कैम्प में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व–रिपोर्ट गोपाल सहनी, नयागांव (सारण)
शनिवार को रक्षाबंधन का पावन पर्व 40 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल खगौल रोड दानापुर (पटना )एवं नयागांव थाना क्षेत्र के डुमरी में नवनिर्मित SSB कैम्प परिसर मैं हर्षोल्लास से मनाया गया जिसमें सशस्त्र सीमा बल जवानों के अलावा महिला जवानों एवं ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय से रेखा बहन जी ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। कार्यक्रम अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसका उद्देश्य बॉर्डर पर रहने वाले जवान जोकि बॉर्डर पर ड्यूटी कर देश की रक्षा करते हैं उन्हें अपने घर की कमी महसूस नहीं होने देना है इस कार्यक्रम में एसएसबी के कमांडेंट मनीष कुमार, डिप्टी कमांडेंट गौतम सागर ,डिप्टी कमांडेंट अजीत सिंह ,डिप्टी कमांडेंट (चिकित्सा)डॉक्टर सुधांशु कुमार सहित अन्य सभी के जवानों को सशस्त्र सीमा बल महिला कर्मी एवं ब्रम्हाकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय से आई हुई बहन जी द्वारा कलाई पर राखी बांधी गई एवं देश की रक्षा व अपनी रक्षा के लिए संकल्प दिलाया गया।
वहीं कमांडेंट मनीष कुमार द्वारा कहा गया कि रक्षाबंधन भाई बहन के बीच का पवित्र पर्व है इस दिन सभी बहनें अपने भाइयों को कलाइयों पर राखी बांधती है एवं भाइयों की लंबी उम्र की कामना करती है एवं भाई अपनी बहन को हमेशा सुरक्षा प्रदान करने का वचन देते हैं हम सभी बल कर्मी देश की सुरक्षा के साथ-साथ देश में रह रही हमारी बहनों व माताओं के प्रति सदैव सुरक्षा की भावना रखते हुए इस पर्व को हर वर्ष मनाते हैं।