बिस्मिल्ला खां के नाम पर पटना में संगीत विश्वविद्यालय खोले राज्य सरकार : डा. ध्रुव कुमार/ रिपोर्ट सनोवर खान
बिस्मिल्ला खां के नाम पर पटना में संगीत विश्वविद्यालय खोले राज्य सरकार : डा. ध्रुव कुमार/ रिपोर्ट सनोवर खान
नई पीढ़ी उस्ताद बिस्मिल्ला खां को
कहीं भूल ना जाए : अनिल रश्मि
खां साहेब की स्मृतियों को सहेजने की
आवश्यकता है़: प्रभात कुमार धवन
सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट
पटना सिटी। सरकार के द्वारा खेल विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा क़ा हम स्वागत करते हैं।
राज्य सरकार पटना में उस्ताद बिस्मिल्ला खां साहेब के नाम पर संगीत विश्वविद्यालय खोले ,इससे रोजगार क़ा सृजन तो होगा ही साथ ही खां साहेब के प्रति सच्ची श्रधांजलि
होगी । संगीत पर नए शोध होंगे जिससे संगीत के विद्यार्थी व कलाकारों को प्रत्यक्ष लाभ होगा ।
पूर्व कला व संस्कृति मन्त्री नें खोलने की घोषणा की थी, पर अब तक इस पर अमल नहीं हुआ , कलाकार मायूस
हैं। अविलंब विचार करने हेतु राज्य सरकार से कलाकार नें विनती की है़।यें बातें आज शहनाई के शहंशाह
उस्ताद बिस्मिल्ला खां साहेब की पुण्यतिथि पर स्वराँजलि द्वारा अयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संगीत मर्मज्ञ डा. ध्रुव कुमार नें कही। ** कार्यक्रम महेन्द्रू स्थित
“व्योम सभागार ” में हुआ .नई पीढ़ी खां साहेब को भूल ना जाए इसके लिए इनके जन्मदिवस व पुण्यतिथि पर बड़े पैमाने पर सांस्कृतिक आयोजन होने चाहिए
अनिल रश्मि नें कहा .साहित्यकार प्रभात कुमार धवन ने कहा युवा पीढ़ी खां साहेब की अनमोल स्मृतियों को सहेजे ताकि आने बाली नस्लें भी इनको याद कर सकें। खां साहेब विश्व के धरोहर हैं। प्रारंभ में नव पीढ़ी के द्वारा खां साहेब
के तैल चित्र पर पुष्प व मालाएं अर्पित की गई. अंत में गायक अनिल रश्मि नें खां साहेब क़ा अमर धुन “दिल क़ा
खिलौना हाए टूट गया गाकर उन्हें संगीतमय श्रधांजलि दी। मौके़ पर नितिन कुमार वर्मा ,नेक आलम , अभिनेता जितेंद्र कुमार पाल , रोहन कुमार , शुभम कुमार
प्रिंस , अभिषेक मौजूद थे .