अत्याचार कानून के तहत शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करें अफसरान। एसडीओ सुमित कुमार रिपोर्ट अशरफ वैशालवी
1 min read
अत्याचार कानून के तहत शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करें अफसरान। एसडीओ सुमित कुमार
रिपोर्ट अशरफ वैशालवी
महनार वैशाली। महनार अनुमंडल कार्यालय के सभागार एस सी एस टी sc कमिटी कि बैठक एसडीओ महनार सुमित कुमार की अध्यक्षता में हुई जिसमे एस सी एस टी अत्याचार कानून के तहत इनके मामले पर विशेष ध्यान देकर शिकायतों को दूर करें संबंधित अधिकारीगण इस में कोताही न करें साथ ही साथ सरकार की योजनाओं को शत् प्रतिशत इन लोगों तक पहुंचाने में पहल करें याद रखें की इनके हक अधिकार को नहीं छीनें इस पर भी ध्यान रखें इतना ही नहीं हर कमजोर वर्गों को प्राथमिकता के आधार पर सहायता करना हम सब का कर्तव्य है।इस बैठक में डीएसपी तीनों प्रखंडों के बिडीओ ,सीओ कल्याण पदाधिकारी , थानाध्यक्ष अंतर्गत पदाधिकारी समेत सभी एस सी एस टी के जनप्रतिनिधियों शामिल हुए और अपने अपने विचारो को व्यक्त किए।