बिहार में होंगे मध्यवर्ती चुनाव चिराग पासवान।/ रिपोर्ट सुधीर मालाकार
1 min readबिहार में होंगे मध्यवर्ती चुनाव चिराग पासवान। रिपोर्ट सुधीर मालाकार । हाजीपुर (वैशाली) लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान अपने एक दिवसीय यात्रा पर अपने पिता की कर्मभूमि हाजीपुर के कन्हौली एवं भोजपट्टी पहुंचे ,जहां पर हजारों की संख्या में नर नारी ,गाजे-बाजे , मृदंग, ढोल नगाड़े, घोड़े बैंड बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया ।अपने स्वागत को देख लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान अभिभूत नजर आए ।उन्होंने कहा कि हाजीपुर से हमारा पुराना रिश्ता है। यहां के हर लोगों से मेरा लगाव है ,यहां के हर सुख दुख मेरे लिए अपने जैसे हैं। बताते चलें कि चिराग पासवान अपने कुलदेवता बाबा सलेश के पूजन उत्सव में भाग लेने के लिए कन्हौली एवं भोजपट्टी आए थे। पत्रकारों से बात करते हुए श्री पासवान ने कहा कि आज बिहार में चारों तरफ बाढ़ की समस्या बनी हुई है ।इसके लिए वर्तमान सरकार की भ्रष्ट नीतियां है। प्रत्येक वर्ष तटबंधो के मरम्मती नाम पर हजारों करोड़ रुपए खर्च किए जाते हैं ,लेकिन प्रथम बारिश में ही तटबंध ध्वस्त हो जाते हैं, और चारों तरफ बाढ़ का नजारा देखने को मिलता है ।इसके लिए राज्य की सरकार पूर्णरूपेण दोषी है। राजनीतिक चर्चा पर बात करते हुए कहा कि बिहार में निश्चित ही मध्यवर्ती चुनाव होंगे,चुनाव के बाद लोक जनशक्ति पार्टी एक मजबूत पार्टी के रूप में उभरेगी । आशीर्वाद यात्रा की चर्चा करते हुए कहा कि पूरे बिहार में जिस प्रकार लोगों का जन समर्थन एवं आशीर्वाद मिल रहा है ,इससे साफ जाहिर है कि लोक जनशक्ति पार्टी बिहार में एक विकल्प के रूप में उभरेगी। चिराग पासवान के साथ महुआ विधानसभा क्षेत्र से लोजपा के पूर्व प्रत्याशी संजय सिंह, वैशाली के पूर्व प्रत्याशी अजय कुशवाहा ,छात्र लोजपा के जिलाध्यक्ष श्रीकांत पासवान, सनोज पासवान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व नेता उपस्थित थे।