जौंडिस केयर सेंटर का भव्य उद्घाटन ।रिपोर्ट सुधीर मालाकार । हाजीपुर (वैशाली )जिले के पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के तीसीऔता बाजार में ब्रज वेलफेयर सोसाइटी संस्थान के अधीनस्थ होम्योपैथ चिकित्सा हेतु जौंडिस केयर सेंटर का शुभ उद्घाटन साधु संतों के कर कमलों द्वारा हुआ। पातेपुर का यह ग्रामीण क्षेत्र अभी भी चिकित्सा के क्षेत्र में काफी पिछड़ा है, जिसके कारण इलाज कराने के लिए दूर शहर में जाना पड़ता है। जहां पर उन्हें शारीरिक, मानसिक तथा आर्थिक शोषण का सामना करना पड़ता है। इसे देखते हुए ब्रज वेलफेयर सोसाइटी ने डॉ सुरेश राय के नेतृत्व में जौंडिस केयर सेंटर की स्थापना की ।जिसके द्वारा स्थानीय लोगों को होम्योपैथ चिकित्सा के द्वारा सभी रोगो का मामूली खर्ज पर इलाज संभव हो सकेगा ।आज चारों तरफ जलजमाव होने के कारण अधिकांश लोगों में हेपेटाइटिस ए, बी ,जॉन्डिस देखने को मिलता है, जिस के इलाज में शहर में जाने पर काफी राशि खर्च करना पड़ता है ।अब उन्हें गांव में ही समुचित इलाज संभव हो सकेगा। इस इलाज में डॉ अभिषक रौशन ,डॉ अंशु जयसवाल सहित कई चिकित्सक अपनी योगदान दें रहे हैं। इस होम्योपैथ चिकित्सालय का उद्घाटन साधु ,संतों ,सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं चिकित्सा से जुड़े लोगों के उपस्थिति में संपन्न हुआ। उद्घाटन के बाद मीडिया से बात करते हुए डॉ सुरेश राय ने कहा कि डॉक्टर बनने के बाद हर कोई शहर में बस कर इलाज कर अर्थ उपार्जन करना चाहता है, लेकिन मेरी तमन्ना है कि गांव में ही शहरी व्यवस्था देकर लोगों को हर तरह की परेशानियों से दूर करने का हर संभव प्रयास किया जाए। इस मौके पर क्षेत्र के पूर्व जिला पार्षद व श्याम हॉस्पिटल पटना के निदेशक अशोक चौधरी ने कहा कि हम लोग के लिए गर्व का विषय है कि हमारे क्षेत्र में कुशल चिकित्सकों द्वारा लोगों का समुचित इलाज संभव हो सकेगा। उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित लोगों में जगदेव बाबा ,संत विजय बैरागी, साइंस स्टडी सेंटर के निदेशक अजंत ठाकुर ,श्याम हॉस्पिटल के निदेशक अशोक चौधरी, समाजसेवी गौतम कुमार, वीरेंद्र सिंह, शहाबुद्दीन ,संतोष कुमार सहित सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सभी ने जौंडिस केयर सेंटर के विकास की मंगल कामना करते हुए कोटि कोटि बधाई दी ।