सादगी के साथ मनाया गया मुहर्रम पर्व कोरोना महामारी के कारण मोहर्रम मेला नही लगा देश की हिफाजत के लिए मांगी दुआ / रिपोर्ट आदित्य कुमार सिंह
सादगी के साथ मनाया गया मुहर्रम पर्व
कोरोना महामारी के कारण मोहर्रम मेला नही लगा
देश की हिफाजत के लिए मांगी दुआ
रिपोर्ट
आदित्य कुमार सिंह
बड़हरिया सिवान
बड़हरिया प्रखंड़ में मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो में मोहर्रम तनिया जुलूस कोरोना के गाईड लाइन का पालन करते हुये नही निकला । मोहर्रम तजिया मेला सादगी और आपसी भाईचारा के साथ मुहर्रम पर्व को सभी लोगो ने मनाया गया। कोरोना में सरकार के दिशा निर्देश को लेकर गावों में मन्नत को लेकर छोटे छोटे ताजिया का निर्माण किया गया था तो मुहर्रम की रात की जुलुश नहीं निकला। सार्वजनिक स्थान पर बिल्कुल सन्नाटा देखने को मिला। हालाकि ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे छोटे बच्चे तासा, डंका सहित करतब दिखाते नजर आए तो मुहर्रम को लेकर कही भी अखाड़ा नहीं निकला गया। मुस्लिम समुदाय के लोग रात में जुलुश के रात इमामबाड़ा के पास फतेहा करते नजर आए तो गांव में छोटे छोटे बच्चा करतब दिखाते हुए नजर आए। वहीं मन्नत की ताजिया का निर्माण बिल्कुल छोटा किया गया था। हमेशा करबला में लगने वाली भीड़ भी बिल्कुल देखने को नहीं मिला। कभी कभार लोग नियाज फतेहा करते नजर आए। मुस्लिम समुदाय के लोग कोरोना का ध्यान रखकर अपने अपने घरों में इबादत किया। जहां आपसी एकता और देश की सुरक्षा के लिए दुआ मांगी।
मुहर्रम को चौक चौराहे पर पसरा रहा सन्नाटा
मुहर्रम के पहलाम के दिन चौक चौराहे पर सन्नाटा पसरा रहा। कोरोना से पहले मुहर्रम के पहलाम के दिन में थाना चौक, जामो चौक, पुरानी बाजार, करबलफी बाजार सहित अन्य जगह मुहर्रम का मेला देखने के लिए काफी अधिक भीड़भाड़ रहता था। लेकिन कोरोना काल मे यह भीड़ भी नदारद थी । कोरोना के पहले सभी पूजा स्थलों और चौक चौराहों पर मोहर्रम ताजिया मेला अखाड़ा को शांति पूर्वक पास कराने में बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी जिला प्रशासन के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाती थी। लेकिन कोरोना को लेकर बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ था। थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, सीओ अनिल श्रीवास्तव, बीडीओ प्रणव गिरी, दरोगा शिवशंकर प्रसाद दरोगा राजेश कुमार जमादार राज कुमार कश्यप शैलेन्द्र राय सहित अन्य पुलिस पदधिककरी दल बल के साथ बड़ी मुस्तैदी से गश्त कर रहे थे। थाना अध्यक्ष्य प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि सरकार के द्वारा जारी गाईड लाइन का पालन करना सभी की जिम्मेवारी है । उन्होंने कहा कि जान है तो जहान है । कोरोना महामारी को हराने के लिये सभी लोगो को मिलकर सरकार द्वारा जारी निर्देशानुसार ही कार्य करना होगा ।