गाँधी मैदान स्थित मिस्सर पेट्रोल पंप में हुई ऑक्सीजन सेंटर की स्थापना/रिपोर्ट नसीम रब्बानी
1 min readगाँधी मैदान स्थित मिस्सर पेट्रोल पंप में हुई ऑक्सीजन सेंटर की स्थापना/ रिपोर्ट नसीम रब्बानी
• लायंस क्लब ऑफ़ पटना- अनंता और लायंस क्लब इंटरनेशनल के सहयोग से सेंटर की हुई स्थापना
• आम नागरिक एवं संस्थानों को मिलेगा निःशुल्क ऑक्सीजन सिलिंडर
• सेंटर है 5 कंसंट्रेटर से सुस्सजित
• 24/7 उपलब्ध होगी सुविधा
पटना/ 21 अगस्त|- कोरोना संक्रमण का खतरा अभी भी सभी के मन में व्याप्त है|. वैज्ञानिकों एवं चिकित्सकों द्वारा तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है और जनमानस को सचेत रहने की विनती की जा रही है|. कोरोना के दोनों दौर में ऑक्सीजन की कमी एक गंभीर और दुखद विषय रहा है और स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न चिकित्सीय संस्थानों को ऑक्सीजन की सुविधाओं से लैस किया जा रहा है.| तीसरी लहर की आशंका को ध्यान में रखते हुए लायंस क्लब ऑफ़ पटना- अनंता और लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा एक मानवीय पहल की गयी है|. शहर के गाँधी मैदान स्थित मिस्सर पेट्रोल पंप में ऑक्सीजन सेंटर की स्थापना की गयी है जहाँ से कल रविवार से आमजनों एवं चिकित्सीय संस्थानों को निःशुल्क ऑक्सीजन की आपूर्ति हो सकेगी|
आमजन को नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी- नीता मिश्रा
लायंस क्लब ऑफ़ पटना- अनंता की अध्यक्ष लायन नीता मिश्रा ने बताया कोरोना संक्रमण का भय सभी के मन में अभी भी व्याप्त है और सभी इस संक्रमण की समाप्ति के लिए प्रयासरत हैं|. कोरोना अथवा किसी भी रोग से संक्रमित किसी भी व्यक्ति को चिकित्सा के दौरान ऑक्सीजन सपोर्ट की जरुरत पड़ सकती है और इसे ध्यान में रखते हुए लायंस क्लब ऑफ़ पटना- अनंता और लायंस क्लब इंटरनेशनल के सहयोग से इस सेंटर की स्थापना की गयी है| यहाँ सभी को निःशुल्क ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध कराया जायेगा, सिर्फ जरूरतमंद लोगों को खाली सिलिंडर लाना होगा और यहाँ से उन्हें भरा हुआ सिलिंडर निःशुल्क प्राप्त होगा| यहाँ ऑक्सीजन की सुविधा 24/7 उपलब्ध होगी और लायंस क्लब का प्रयास रहेगा की किसी भी जरूरतमंद को इस सेंटर से खाली हाथ वापस नहीं जाना पड़े|
लोग फोन पर प्राप्त कर सकते हैं जानकारी:
लायंस क्लब ऑफ़ पटना- अनंता द्वारा आमजन की सुविधा का ध्यान रखते हुए दो नंबर जारी किये गए हैं जिसपर फोन कर लोग ऑक्सीजन सिलिंडर की उपलब्धता एवं इससे सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|. ये नंबर हैं-
लायन रीता वर्मा- 94308 65270
लायन नंदा गर्ग- 91109 91782
लायंस क्लब ऑफ़ पटना- अनंता की अध्यक्ष लायन नीता मिश्रा ने मीडिया एवं आमजन से इस सेंटर के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने की अपील की|