August 21, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

जल्द बंद होंगे प्रदूषण फैलाने वाले प्लांट, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कर रही कार्रवाई, एआईएसएफ ने दिया आंदोलन की चेतावनी, रिपोर्ट अभिजीत कुमार

जल्द बंद होंगे प्रदूषण फैलाने वाले प्लांट, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कर रही कार्रवाई, एआईएसएफ ने दिया आंदोलन की चेतावनी,

रिपोर्ट अभिजीत कुमार
वैशाली :देसरी प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय गाजीपुर से सटे 50 मीटर अवस्थित सड़क निर्माण हॉट मिक्स प्लांट से फैल रहे प्रदूषण पर बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने गाजीपुर निवासी पूजन कुमार के आरटीआई के जवाब में कहा है कि प्लांट को बंद करने के लिए दिशा निर्देश जारी की जा रही है।

राजकीय मध्य विद्यालय के पास हॉट मिक्स प्लांट संचालन से उत्पन्न प्रदूषण से विद्यालय के अलावे गाजीपुर के वार्ड संख्या नौ, दस, ग्यारह के लोग प्रत्यक्ष रूप से जबकि अप्रत्यक्ष रूप से अनेकों वार्ड के लोग परेशान रह रहे हैं। इस मसले को लेकर सैकडों ग्रामीणों द्वारा हस्ताक्षर युक्त आवेदन 25 जून को एआईएसएफ के राज्यमंत्री रंजीत पंडित एवं पूजन कुमार ने बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड के अध्यक्ष को देकर इसे बंद कराने का आग्रह किया था। पूजन कुमार ने बोर्ड से आरटीआई के माध्यम से 9 जुलाई को कार्रवाई की जानकारी मांगी थी, जिसके बाद 15 जुलाई को बोर्ड के पदाधिकारियों ने इस प्लांट का निरीक्षण किया था।

बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय पदाधिकारी ने पूजन कुमार को उपलब्ध कराये गए सूचना में स्पष्ट रूप से कहा है कि जल (प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण) अधिनियम 1974 एवं वायु (प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण) अधिनियम 1981 के प्रावधानों के तहत प्रोपोज्ड डायरेक्शन फॉर क्लोजर निर्गत की जा रही है।

एआईएसएफ के जिला सचिव मोहित पासवान ने कहा कि नौ अगस्त, क्रांति दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी के समक्ष हुए प्रदर्शन के बाद डीएम के अनुपस्थित रहने पर एसडीओ, हाजीपुर ने प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए बुलाया था, जिसमें अलग से इस प्लांट को बंद कराने के लिए एक पत्र दिया गया था। जिसे एसडीओ हाजीपुर ने गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई करने के लिए महनार एसडीओ को भेजने का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया था। इस मसले पर एआईएसएफ के छात्रों ने एसडीओ महनार से बातें की तो उन्होंने कार्यालय में पत्र आने की जानकारी देते हुए छात्रों को वार्ता के लिए बुलाया है। इस मसले को लेकर सेवानिवृत्त शिक्षक एवं ग्रामीण भुवनेश्वर राम की अध्यक्षता में सैकडों ग्रामीणों ने बुधवार को बैठक कर प्लांट बंद होने तक अपने बच्चों को विद्यालय नहीं भेजने का फैसला लिया है।
इस दौरान मुखिया पूनम कुमारी समझा सेवा पप्पु पटेल उर्फ राजीव पटेल, मुकेश पटेल, अभिषेक कुमार,राजकुमार सिंह, बलिंद्र सिंह, विजय राय, रवीश सिंह, पवन कुमार, पारस नाथ सिंह , मनीष कुमार, अंकित कुमार सुधा देवी उर्मिला देवी गीता देवी रेखा देवी के आलावा अन्ये महजुद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.