प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था के कारण मुहर्रम शांतिपूर्ण हुआ सम्पन्न।/रिपोर्ट अशरफ वैशालवी
प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था के कारण मुहर्रम शांतिपूर्ण हुआ सम्पन्न।/रिपोर्ट अशरफ वैशालवी
महनार वैशाली। महनार अनुमंडल क्षेत्र में शुक्रवार को प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था व विभिन्न स्थानों पर पुलिस की तैनाती रहने के कारण शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम पर्व सम्पन्न हुआ । विदित हो कि इस्लामिक साल का पहला महीना मुहर्रम , जिसकी शुरुआत कर्बला के शहीदों की याद में दस दिनों तक इबादत में गुजारते है।रोजा,कुरानखानी ,इमामबड़ो पर इमामे हुसैन की नियाज फातिहा में बीतता है। जबकि इस बार सरकार के निर्देश के अनुपालन के साथ कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते ताजिया जूलुस नही निकाली गयीं। महनार अनुमंडल क्षेत्र के देसरी , सहदेई बुजुर्ग, महनार प्रखंड व नगर पंचायत से लेकर गांव में एसडीओ सुमित कुमार एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार पंजियार के दिशा निर्देश पर सभी थानों की पुलिस तीनों प्रखंडों के बिडीओ सीओ स्थानीय प्रशासन की कड़ी नजरों के बीच महनार अनुमंडल क्षेत्र में अम्न शांति आपसी मिलत व भाई चारे के माहौल में मोहर्रम का त्योहार मनाया गया थानाध्यक्ष महनार मनोज कुमार सिंह , सहदेई बुजुर्ग ओपी प्रभारी देसरी चांदपुरा ओपी सहित अनुमंडल क्षेत्र के सभी क्षेत्रों में प्रशासनिक अर्धसैनिक बल तैनात किया गया। इस के पहल एसडीओ महनार सुमित कुमार ने स्थानीय थाना की पुलिस के साथ फ्लैग मार्च की ताकि क्षेत्र में शांति बनी रहे । प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न चौराहों पर पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया था जिसके कारण शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम पर्व सम्पन्न हुआ ।