तीसरी लहर से बचाव हेतु टीकाकरण एवं कोरोना प्रोटोकॉल जरूरी/रिपोर्ट नसीम रब्बानी
1 min readतीसरी लहर से बचाव हेतु टीकाकरण एवं कोरोना प्रोटोकॉल जरूरी/रिपोर्ट नसीम रब्बानी
– सेकेंड डोज लेने के लिए किया जा रहा कॉल
– बनाए गए हैं अलग से टीकाकरण काउंटर
सीतामढ़ी। 20 अगस्त
कोविड की तीसरी लहर न हो इसके लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग बहुत ही सजग दिख रही है। जिला पदाधिकारी सुनील कुमार यादव के निर्देश पर जिला प्रशासन और प्रथम संस्था के सहयोग से कोरोना संक्रमण से बचाव व टीकाकरण हेतु व्यापक जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है। सीतामढ़ी सदर एसडीएम राकेश कुमार ने बताया कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु माइकिंग कर लोगो को जागरूक किया जा रहा है। मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने, भीड़-भाड़ वाले जगह से बचने और 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों से स्वास्थ्य केंद्र या पंचायत स्तर पर टीकाकरण करवाने के साथ ही दूसरी डोज लेने की अपील की जा रही है। कुमार ने बताया परसौनी प्रखंड मुख्यालय सहित परसौनी , बलहा, मुसहरी, परशुरामपुर, धुरवार, अंडहरा, परिहार मुख्यालय सहित लहुरीया, मसहा, परसा, अधगाहि आदि में जागरूकता अभियान चलाई गई। पंचायत और वार्ड स्तर पर जनप्रतिनिधि और प्रबुद्ध लोग इस मुहिम में शामिल हो रहे है। अभियान में प्रथम के सुधीर कुमार, बिरेन्द्र, अमित आदि शामिल रहे।
सेकेंड डोज के लिए हरेक पीएचसी पर अलग काउंटर
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एके झा ने कहा कि कोविड टीकाकरण में सेकेंड डोज सबको आसानी से मिले इसके लिए पिछले 15 दिनों से प्रत्येक पीएचसी पर अलग से काउंटर बनाए गए हैं। जिन्होंने सेकेंड डोज नहीं लिया है उनकी लाइन लिस्ट तैयार की गयी है। पीएचसी से ही उन्हें कॉल किया जा रहा है ताकि वह सेकेंड डोज आकर ले लें।
वहीं जनप्रतिनिधियों की भी मदद आ रही है वह लोगों से अपील कर रहे हैं कि सेकेंड डोज बहुत ही महत्वपूर्ण है। दूसरे डोज में प्रतिशत कम आने का कारण है कि लोग अलग-अलग नंबर से दूसरे डोज का टीका ले रहे हैं।
किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान नही दे, सजग रहे, सतर्क रहें। अफवाह फैलाने वाले असामाजिक एवम उपद्रवी तत्वों की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 06226-250316 पर जरूर दे। आपकी पहचान गोपनीय रखी जायेगी।