मुहर्रम पर्व पर कोविड जाँच बढ़ाने को लेकर डीएम ने दिया दिशा निर्देश /रिपोर्ट नसीम रब्बानी
1 min readमुहर्रम पर्व पर कोविड जाँच बढ़ाने को लेकर डीएम ने दिया दिशा निर्देश /रिपोर्ट नसीम रब्बानी
– बाहर से आने वाले यात्रियों की कोविड टेस्टिंग बढ़ायी जाए – डीएम
– धार्मिक आयोजनों को भी प्रतिबंधित किया गया है
मोतिहारी, 18 अगस्त 21
जिले कोविड 19 के मामलों में कमी के बीच सतर्कता बरतते हुए जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने मोतिहारी के सिविल सर्जन को आगामी श्रावणी पर्व एवं मुहर्रम पर कोविड जाँच बढ़ाने को लेकर दिशा निर्देश जारी किया है । जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं पुलिस अधीक्षक -श्री नवीन चंद्र झा के द्वारा मुहर्रम पर्व 2021 के अवसर पर जिले भर में विधि व्यवस्था संधारण हेतु संयुक्तादेश निर्गत किया गया है ।
शुक्रवार 20 अगस्त को मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया है ।
गृह विभाग , बिहार सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु संपूर्ण राज्य में सामाजिक ,धार्मिक एवं अन्य कार्यक्रमों /समागम को प्रतिबंधित किया गया है ।जिसमें सार्वजनिक /धार्मिक आयोजनों को भी प्रतिबंधित किया गया है ।
उक्त आदेश के आलोक में मुहर्रम पर्व के अवसर पर पूर्वी चंपारण जिले के किसी भी सार्वजनिक स्थल पर ताजिया /मूर्ति का अधिष्ठापन नहीं किया जाएगा ।
जिले भर में जुलूस, शस्त्र प्रदर्शन ,डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है । ताकि मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा सके । जिला ,अनुमंडल, प्रखंड एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठकें की गई है , ताकि अमन / भाईचारगी के साथ पर्व को मनाया जा सके।
मुहर्रम पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु दंडाधिकारियों , पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है ।
जिला नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या -0 6252 -242418 कार्यरत है । मुहर्रम पर्व 2021 के अवसर पर जिले भर में विधि व्यवस्था संधारण हेतु संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संपूर्ण रूप से पर्यवेक्षण कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। सभी अनुमंडल में पहलाम स्थलों पर गोताखोर की प्रतिनियुक्ति करेंगे ताकि आपातकालीन परिस्थिति में उसका उपयोग किया जा सके।
जिलाधिकारी ने त्यौहारों के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण एवं कोविड टेस्टिंग को बढ़ाने के संबंध में समीक्षात्मक बैठक की एवं कई महत्वपूर्ण आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कोविड टेस्टिंग बढ़ाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि केरल और महाराष्ट्र में संक्रमण के मामले कम नहीं हो पा रहे हैं। वर्तमान में कोविड जाँच का दायरा बढ़ाना होगा। उन्होंने सिविल सर्जन को कहा कि कोविड संक्रमण के मामलों को देखें और सचेत रहें । स्टेशन, बस स्टैंड, मार्केट और सघन इलाकों में टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई जाए-
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने निर्देश दिया कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मार्केट और सघन इलाकों में टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई जाए।
कोरोना से लड़ने के लिए हमारे पास टीकाकरण और टेस्टिंग यही दो हथियार हैं। यही हमें आगे संभावित तीसरे लहर से बचायेगा। इसलिए आक्रामक तरीके से टेस्टिंग की संख्या बढ़ानी होगी। उन्होंने बाहर से गाड़ियों के द्वारा आने वाले यात्रियों के टेस्टिंग कराने पर भी जोड़ दिया। कोविड 19 संक्रमण का मामला मिलने पर पूरे गांव के सभी लोगों का टेस्टिंग करायी जाए। मास्क चेकिंग और वाहन चेकिंग का अभियान चलाएं। राज्य सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों का अनुपालन करवाएं।
कोरोना संबंधी आदेश में त्यौहार के संबंध में स्पष्ट उल्लेख है कि क्या-क्या कार्यक्रम निषेध हैं, भीड़भाड़ को एक जगह पर एकत्रित नहीं होने देना है। धार्मिक स्थलों के बाहर भी आयोजन प्रतिबंधित है और जुलूस भी नहीं निकलेगा।
– टीकाकरण के बाद भी निम्न कोविड प्रोटोकॉल का करते रहें पालन:-
– अपनी बारी आने पर टीकाकरण अवश्य कराएं ।
– मास्क का प्रयोग अवश्य करें।
– हाथों को बार-बार पानी और साबुन से धोएं या सैनिटाइज करें ।
– परस्पर सामाजिक दूरी बनाकर रखें।
– कार्य के दौरान अति आवश्यक वस्तु को ही छूएँ
– अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें। घरों में सुरक्षित रहें ।