वारिसनगर ब्लॉक के तहत नागर बस्ती दुर्गा स्थान के परिसर में बुधवार को मोहर्रम लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित कि गई। जिसमें नागरबस्ती, महाराजगंज,
बहादुरगंज,नूरगंज, डैनीमन तथा हांसा के गणमान्य लोगो ने भाग लिया। बैठक कि अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार व सीओ कमल कुमार ने संयुक्त रूप से की। उन्होंने कहा कि मुहर्रम पर्व में डंका बजाने, डी जे बजाने तथा जुलूस निकालने पर पूर्ण रूपेण पाबन्दी है। उन्होंने सभी लोगो से कहा कि केवल इमामबाड़ा के पास बीना भीड़ लगाए नयाज, फातिहा कर सकते है। अगर कोई अखाड़ा वाले जुलूस निकालते है तो उस पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी, इसे आवश्यक समझे। स्थानीय लोगों ने उनके बातो पर अमल करने कि बात स्वीकार की। मौक़े पर सीओ कमल कुमार के अलावा, वारिसनगर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार, मथुरापुर ओपी अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, मुखिया अब्दुस समद खां, मनोज कुमार महतो, सरपंच अब्दुल कलाम राजा, मो0 हीरा, मो0 बसीर, मो0 शहीद, गुलशेर राजा, शिवजी महतो, मो0 तबरेज, मो0 सलाहउद्दीन, मो0 इकबाल, इजहार अहमद खां के अलावा सैकड़ों लोग मौजूद थे।