August 18, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

बंगरा के ढोलिया चौर में डूबने से एक युवक की मौत। समस्तीपुर(जकी अहमद)

1 min read

बंगरा के ढोलिया चौर में डूबने से एक युवक की मौत।

समस्तीपुर(जकी अहमद)

बंगरा थाना क्षेत्र के आबाबक्करपुर ढोलिया चौर में सोमवार की अहले सुबह शौच करने के दौरान गहरे पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान अववकरपुर वार्ड-07 निवासी जागेश्वर राम का 35 वर्षीय पुत्र श्रवण राम (उर्फ कारी) के रूप में की गई है। डूबने की खबर आग की तरह क्षेत्र में फैल गई। देखने के लिए हजारों लोग ढोलिया चौर पहुंच गए। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा गोताखोर को बुलाया गया और चौर में गहरे पानी में तलाशी ली गई। काफी मककस्त के बाद गहरे पानी से शव बरामद हुआ। परिजन ग्रामीणों के साथ मिलकर शव को अववक्करपुर चेक पोस्ट के पास बीच सड़क पर रखकर जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। जाम के कारण घंटों ताजपुर से महुआ जाने वाली सड़क पर आवागमन अवरुद्ध रहा। खबर पाकर स्थानीय बंगरा थाना की पुलिस पहुंच गई और लोगों को समझा बुझाकर जाम खाली करवाने का प्रयास किया मगर लोग नही माने। मुखिया पति रत्नेश पासवान द्वारा कबीर अंत्योष्ठि की राशि तीन हजार एवं पारवारिक लाभ योजना के अंतर्गत बीस हजार रुपया तत्काल देने और अन्य सरकारी लाभ दिलाने के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ। ग्रामीणों के अनुसार कारी नीरा का व्यवसाय करता था। हर रोज की भा¨त उस दिन भी सुबह पांच बजे नीरा बेचने अबावक्करपुर मुशहरी के पास गया था। देर होने पर कुछ लोग चौर में पहुंचे तो उसका गमछा और शर्ट चौर के किनारे पाया। डूबने की आशंका पर गोता खोरों को बुलाया गया और उसके बाद शव को बाहर निकाला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.