केंद्रीय गृहराज्य मंत्री ने समस्तीपुर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा। समस्तीपुर(जकी अहमद)
1 min readकेंद्रीय गृहराज्य मंत्री ने समस्तीपुर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा।
समस्तीपुर(जकी अहमद)
उजियारपुर संसदिय क्षेत्र के सांसद गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को विद्यापतिनगर प्रखंडों में पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों की सुधि ली। इस दौरान उन्होंने चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्य की समीक्षा की और अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए। साथ ही प्रभावित परिवारों को सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
विद्यापतिनगर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित शेरपुर, खनुआ, मऊ धनेशपुर, मड़वा गोपालपुर, बाजिदपुर सहित प्रभावित इलाकों में पीड़ितों से मिलकर मंत्री ने उनका दर्द बांटा। विस्थापित परिवारों से जब पूछा कि खाना मिल रहा है या नहीं, तो सभी पीड़ित परिवारों ने एक स्वर से खाना मिलने की बात कहीं। उन्होंने चिनिगिया बांध पर विस्थापित पीड़ितों से मिल जायजा लिया। प्रभावित इलाके का जायजा लेने के बाद उन्होंने कहा कि विपदा की इस घड़ी में सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है। उन्होंने सीओ अजय कुमार सहित सम्बंधित अधिकारी को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मंत्री ने आपदा समुदायक रसोई घर का निरीक्षण किया।
मौके पर मौजूद उक्त पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व आम लोगों से बाढ़ पीड़ित को सहयोग करने को कहा।
निरीक्षण के दौरान शील कुमार राय, विद्यापतिनगर थानाध्यक्ष प्रसुन्नजय कुमार, भाजपा किसान मोर्च जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, मुखिया दिनेश प्रसाद सिंह, मुकेश कुमार, अभिनाश भारद्वाज, प्रकाश कुमार सिंह, अमित कुमार जयसवाल, रंजीत चौरसिया, दिलीप कुमार गिरि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।