मुजफ्फरपुर (बिहार) हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस/रिपोर्ट अंजुम शहाब
1 min readमुजफ्फरपुर (बिहार) हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस/रिपोर्ट अंजुम शहाब
मुज़फ़्फ़रपुर :75 वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास, राष्ट्रभक्ति की भावना एवं उत्साह के साथ मनाया गया। जिला स्तर पर स्थानीय सिकंदरपुर स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि प्रमंडलीय आयुक्त श्री मिहिर कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया एवं परेड की सलामी ली।
ध्वजाराेहण कार्यक्रम में तिरहुत रेंज के पुलिस महानिरीक्षक गणेश कुमार, जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक जयंतकांत, नगर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार समेत तमाम प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी, नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय,जिला परिषद अध्यक्ष इंदिरा देवी एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
झंडोत्तोलन उपरांत प्रमंडलीय आयुक्त मिहिर कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि तिरहुत हमेशा से वीरों की धरती रही है।उन्होंने वीर शहीदों को याद करते हुये देश की आजादी में उनके योगदान की चर्चा की एवं उन सभी वीर सपूतों /स्वतंत्रता सेनानियों को हार्दिक नमन किया। उन्होंने कहा कि तिरहुत की पावन धरती गंगा -जमुनी तहजीब का बेहतरीन उदाहरण है। कहा कि राजा विशाल की वैशाली एवं राजा जनक के विदेह यहीं है तो यह महावीर की जन्मभूमि और बुद्ध की कर्मभूमि भी है। मुजफ्फरपुर शहर मुजफ्फर खान की याद दिलाता है। संस्कृति कला एवं साहित्य तथा संगीत की उन्नत धरोहर की पृष्ठभूमि के साथ हम नए दशक में प्रवेश कर रहे हैं।
उन्होंने मौजूदा सरकार के योजनाओं पर भी प्रकाश डाला और कोरोना काल, चमकी बुखार,बाढ़ जैसी आपदा में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा किये गए कार्य की तारीफ की एवं इस दौरान सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्ण वातावरण में शहर की विधि व्यवस्था पर पूर्णतः नियंत्रण रखने पर बधाई दिया और शहर में अमन शांति कायम रखते हुये अपराधियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई पर संतोष व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम और उस पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में बड़े पैमाने पर कोरोना की जांच की जा रही है। अब तक दोनों लहर में(अप्रैल 2020 से अब तक) प्रमंडल में कुल 66 लाख जांच की गई जिसमें कुल 101269 मरीज पाए गए हैं। इनमें से कुल 101218 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। सरकार के निर्देश के आलोक में कोरोना मृतक के आश्रित को मुख्यमंत्री राहत कोष से ₹400000 का अनुग्रह अनुदान प्रदान किया जा रहा है।
कोविड-19 टीकाकरण के बारे में उन्होंने बताया कि तिरहुत प्रमंडल में 4723026 लोगों को टीका का प्रथम डोज दिया जा चुका है तथा 1206244 व्यक्तियों को दूसरा डोज दिया जा चुका है। कहा कि कोरोना के संभावित तीसरी लहर से निपटने हेतु माकूल व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। संभावित तीसरी लहर को देखते हुए प्रमंडल स्तर पर की गई तैयारियों का विस्तृत जानकारी उन्होंने दी और कहा कि यदि तीसरी लहर आती है तो हम उसका सामना करने में पूर्ण रूप से सक्षम होंगे।
प्रमंडलीय आयुक्त श्री मिहिर कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जिला उद्योग केंद्र मुजफ्फरपुर द्वारा जिले में औद्योगिक विकास एवं रोजगार सृजन हेतु मोतीपुर में द्वितीय औद्योगिक पार्क एवं लेदर पार्क की स्थापना का कार्य की शुरुआत की गई है। गन्ने पर आधारित इथेनॉल के नए मिलों से जहां गन्ना का उचित मूल्य मिलेगा वही उद्योगों को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि एनएच 28- ए का बाईपास एवं मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी को जोड़ने वाला एनएच 527-ए का कार्य प्रगति पर है। साथ ही भारत माला परियोजना अंतर्गत दरभंगा से मुजफ्फरपुर -वैशाली -पटना होते हुए जीटी रोड तक एक नई फोर लेन सड़क भी बनाई जानी है। इससे रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी और हमारे कृषि एवं अन्य उत्पादन बाजार तक आसानी से जा सकेंगे।
उन्होंने कहा कि कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा ,उद्योग, सहकारिता, कानून व्यवस्था आधारभूत संरचना, कला एवं संस्कृति, महिला सशक्तिकरण तथा अन्य क्षेत्रों में सरकार के द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं से राज्य एवं जिले की जनता लाभान्वित हो रही है। कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि अपना प्रमंडल का चौमुखी विकास होगा और हमारे प्रमण्डल के सभी जिले उन्नति के मार्ग पर अग्रसर होंगे।
आयुक्त ने अपने संबाेधन में सरकार के विकास कार्य काे विस्तार से बताया। इस दौरान उन्होंने परेड में भाग लेने वाले प्लाटून के बेहतर प्रदर्शन के अनुसार उन्हें मोमेंटो ओर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही कोरोना काल में उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाले स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों, पदाधिकारियों एवं संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।
*पुरुस्कृत बटालियन*
स्वतंत्रता दिवस परेड में प्रथम स्थान पर प्लाटून नंबर -03 बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-06, द्वितिय स्थान पर प्लाटून न० 01 एसएसबी कैंप बेला और तीसरे स्थान पर प्लाटून न० 04 जिला पुलिस बल (महिला)
*पुरस्कृत कोरोना वैरीयर*
1-श्रीमती कृष्णा कुमारी, एएनएम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा द्वारा बाढ़ जैसी विकट परिस्थिति में भी टीका वाली नाव के माध्यम से कोविड-19 टीकाकरण का कार्य संपादित किया गया।
2-श्री मनोज कुमार वरीय क्षमा प्रयोगशाला पर्यवेक्षक इन्होंने rt-pcr एवं एंटीजन की जांच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
3-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरौल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ज्योति प्रसाद सिन्हा एवं उनकी टीम द्वारा अथक प्रयास के कारण मुजफ्फरपुर जिले के मुरौल प्रखंड में सर्वप्रथम शत प्रतिशत कोविड-19 टीकाकरण का कार्य संपन्न किया गया।
4-श्री कृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल को भी सम्मानित किया गया जिनके द्वारा आयुष्मान भारत कार्यक्रम अंतर्गत गोल्डन कार्ड धारक मरीजों का ज्यादा संख्या में इलाज किया गया।
5-डॉ अजय कुमार पांडे सम्मानित किए गए जो कि जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी हैं। उनकी टीम द्वारा मुजफ्फरपुर जिले में कोविड टीकाकरण में उत्कृष्ट कार्य किया गया।
6- अशोका अस्पताल को भी सम्मानित किया गया। अशोका अस्पताल द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत कार्यक्रम अंतर्गत गोल्डन कार्ड धारक मरीजों का ज्यादा संख्या में इलाज किया गया।
वहीं जिला पदाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार द्वारा अपने आवास पर एवं समाहरणालय परिसर में ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा जिले वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गई साथ ही जिला प्रगति के पथ पर सदैव अग्रसर रहें, जिले में अमन- चैन हो, भाईचारा हो यह कामना भी उनके द्वारा की गई।
*गुड सेमेरिटन*
झंडोतोलन के पश्चात जिलाधिकारी द्वारा गुड सेमेरिटन के रूप में श्री कमलेश्वर प्रसाद सिंह ,ग्राम सहवाजपुर ,थाना अहियापुर एवं जितेंद्र पासवान समरसतपुर ,टर्रमाँ , थाना कांटी को पुरस्कृत किया गया। इनके द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को निस्वार्थ भाव से मदद पहुंचाने एवं अन्य सहायता उपलब्ध कराने हेतु विशेष प्रयास किए गए थे।