नफ़रत छोड़ें ,दिल से दिल को जोड़ें ..क़ा संदेश देते हुए स्वराँजलि संस्था नें आज़ादी के 75 वें साल को संगीतमय अंदाज़ में मनाया ।
नफ़रत छोड़ें ,दिल से दिल को जोड़ें ..क़ा संदेश देते हुए स्वराँजलि संस्था नें आज़ादी के 75 वें साल को संगीतमय अंदाज़ में मनाया ।
स्वराँजलि प्रांगण में तिरंगा को
फहराते हुए अभिनेता जितेंद्र
कुमार पाल नें कहा की आज
देश में भाईचारे में जो कमी दिख
रही है़, उसे हमसब मिलकर दिलों
में बढ़ी दूरी को प्रेम से एक दूसरे
को जोड़ें! भारत सबका है़ और
रहेगा । संस्था के संयोजक अनिल
रश्मि नें कहा अगर हम एक दूसरे
क़ा सम्मान नहीं करते तो यह व्यक्ति
विशेष क़ा अपमान नहीं ,राष्ट्र क़ा
अपमान है़ । सबका सम्मान ,राष्ट्र
क़ा सम्मान । कार्यक्रम क़ा संचालन
दूधेश्वर प्रसाद गुप्ता नें किया जबकि
धन्यवाद ज्ञापन नेक आलम नें किया .
मौके़ पर नितिन कुमार वर्मा , करूणानिधि, राजा पुट्टु ,
डा. विजेंद्र चंद्रवंशी, संजय यादव
मौजूद थे।