August 15, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

राष्ट्र व समाज के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण :पप्पू कुमार/रिपोर्ट गोपाल सहनी

1 min read

राष्ट्र व समाज के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण :पप्पू कुमार/रिपोर्ट गोपाल सहनी

*प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय बंगरा ने मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह*
रिपोर्ट गोपाल सहनी
छपरा(सारण), 15 अगस्त : राष्ट्र व समाज के निर्माण में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान है। आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रशिक्षु शिक्षको को यह संकल्प लेने की जरूरत है कि राष्ट्र व समाज के बेहतरी के लिए पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ निरंतर कार्य करते रहेंगे। उक्त बातें प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय बंगरा के उप-प्राचार्य श्री पप्पू कुमार ने प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय बंगरा में आयोजित झंडोत्तोलन और स्वतंत्रता दिवस समारोह मेंकही।

महाविद्यालय में झंडोतोलन महाविद्यालय के उप-प्राचार्य श्री पप्पू कुमार ने किया।महाविद्यालय के वरीय व्याख्याता श्री राजेश्वर प्रसाद सिंह ने प्रशिक्षुओ को संबोधित करते हुए कहा कि 15 अगस्त 1947 भारत के लिए बहुत भाग्यशाली दिन था। इस दिन अंग्रजों की लगभग 200 वर्ष गुलामी के बाद हमारे देश को आज़ादी प्राप्त हुई थी। भारत को आज़ादी दिलाने के लिए कई स्वतंत्रता सेनानियों को अपनी जान गवानी पड़ी थी। स्वतंत्रता सेनानियों के कठिन संघर्ष के बाद भारत अंग्रजों की हुकूमत से आज़ाद हुआ था।

महाविद्यालय के व्याख्याता डॉ प्रेम कुमार ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि 15 अगस्त वर्ष 1947 को भारत के इतिहास को स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया।15 अगस्त 1947 को भारत अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था। इसी दिन की याद में हर साल हिन्दुस्तान में 15 अगस्त का दिन स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है।महाविद्यालय के व्याख्याता श्री संजय राम ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भारत का स्वतंत्रता दिवस न केवल ब्रिटिश राज के शासन से भारत की आजादी को दर्शाता है, बल्कि यह इस देश की शक्ति को भी दिखाता है। और ये दिखाता है कि जब वह इस देश के सभी लोगों को एकजुट करता है। महाविद्यालय के व्याख्यता श्री संजय राम ने अपने मंतव्य में कहा कि देश दिन प्रतिदिन आगे बढ़ रहा है और एक महाशक्ति बनने के पथ पे अग्रसर है।

महाविद्यालय द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में मंच संचालन महाविद्यालय के प्रशिक्षु शिक्षक अमन राज,सुहासी प्रिया तथा अंजली शर्मा ने किया।समारोह में महाविद्यालय के प्रशिक्षुओं ने अपने अपने बेहतर कार्यक्रमो से शमा बांध दिया। समारोह में ये मेरे वतन के लोगो,मेरे मुल्क मेरा देश,बने चाहे दुश्मन, कोई चिट्ठी न कोई संदेश जैसे देश भक्ति गानों से प्रशिक्षुओ ने श्रोताओं की खूब तालिया बटोरी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय के लिपिक हरेंद्र सिंह,आफताब आलम,कंप्यूटर ओपरेटर राकेश साह सहित प्रशिक्षु अमरेश मिश्रा,आलोक राज,ऐष्वर्या,गयात्री,शोभा,चंचलनिधि,ज्योति सहित डीएलएड सत्र 2019-20221 और सत्र 2020-2022 के प्रशिक्षु शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.