आरटीपीएस सेवा की मुखिया रूबी राय ने की उद्घाटन । रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।
आरटीपीएस सेवा की मुखिया रूबी राय ने की उद्घाटन । रिपोर्ट सुधीर मालाकार । महुआ (वैशाली) वैसे तो पूरे बिहार में पंचायती राज संस्थान को मजबूत करने के लिए आरटीपीएस सेवा का उद्घाटन किया गया ,जिसमें प्रखंड क्षेत्र के सुपौल टरिया पंचायत में मुखिया श्रीमती रूबी राय ने फीता काट विधिवत कार्यालय का उद्घाटन किया ।इस मौके पर पंचायत के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिसमें पंचायत के सर्वमान्य नेता मनोज कुमार राय, मुखिया पति दिलीप कुमार राय, डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह ,कृष्ण नंदन सिंह, डॉ रंजीत कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।मुखिया रूबी राय ने बताया कि आरटीपीएस सेवा के शुरू हो जाने से पंचायत के लोगों को जाति प्रमाण पत्र ,आवासीय प्रमाण पत्र ,आय प्रमाण पत्र वृद्धा पेंशन सहित अनेकों कार्य के लिए अब कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है ।पंचायत कार्यालय में आकर अपनी आवश्यकता के अनुसार कार्य पूरा कर सकते हैं। आरटीपीएस कार्यालय के उद्घाटन होने से पंचायत के लोगों में हर्ष व्याप्त है ।लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए कहा की जाति, आवासीय प्रमाण पत्रों के लिए प्रखंड कार्यालय में कई दिनों तक चक्कर लगाना पड़ता था, जिससे अब छुटकारा मिल जाएगी। इसके लिए अपने जनप्रतिनिधि के प्रति लोगों ने आभार व्यक्त किया। अब लोगों को घर बैठे विभिन्न सेवाओं का लाभ मिल सकेगा ।अब देखना होगा लोगों को आरटीपीएस सेवा का कितना लाभ मिल पाता है, यह तो आने वाले वक्त में हीं पता चल सकेगा ।