गोरखपुर के मदरसा-मकतब में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।/रिपोर्ट नसीम रब्बानी
1 min readगोरखपुर के मदरसा-मकतब में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।/रिपोर्ट नसीम रब्बानी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
मदरसा दारुल उलूम हुसैनिया इमामबाड़ा दीवान बाज़ार, मकतब इस्लामियात चिंगी शहीद तुर्कमानपुर, बरकाती मकतब, मकतब इस्लामी तालीमात, मदरसा ज़ियाउल उलूम पुराना गोरखपुर गोरखनाथ, मदरसा रज़विया मेराजुल उलूम चिलमापुर, अंजुमन इस्लामियां खूनीपुर, दारुल उलूम अहले सुन्नत मजहरुल उलूम घोसीपुरवा सहित जिले के सभी मदरसा-मकतब में 75वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम व जोश के साथ मनाया गया।
मदरसा हुसैनिया में कार्यक्रम का आगाज़ प्रबंधक सैयद तहव्वर हुसैन ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर किया। कौमी तराना गाया गया। हाफ़िज़ महमूद रज़ा क़ादरी ने क़ुरआन-ए-पाक की तिलावत की। हाफ़िज़ एमादुद्दीन ने नात-ए-पाक पाक पढ़ी। मदरसे के बच्चों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। मास्टर अनीसुल हसन ने हास्य व्यंग्य की प्रस्तुति दी। मौलाना रियाजुद्दीन क़ादरी ने देश पर क़ुर्बान होने के लिए तन, मन व धन से तैयार रहने का आह्वान किया।
मकतब इस्लामियात चिंगी शहीद तुर्कमानपुर में नायब काजी मुफ़्ती मो. अज़हर शम्सी व कारी मोहम्मद अनस रज़वी की देखरेख में स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम हुआ।
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों में हाफ़िज़ नज़रे आलम क़ादरी, मुफ़्ती अख़्तर हुसैन मन्नानी (मुफ़्ती-ए़-शहर), मोहम्मद आज़म, नवेद आलम, हाजी शम्सुल इस्लाम, मोइनुद्दीन हाशमी, सैयद अल्ताफ हुसैन , मो. लइक सिद्दीक़ी, काज़ी कलामुद्दीन, मौलाना मो. इदरीश, मो. नसीम खान, नजमुल हसन, कारी मो. अनीस , कारी मो. शरफुद्दीन, हाफ़िज़ रेयाज़ अहमद, मो. क़ासिम, अबू अहमद, अब्दुल हमीद , मो. इस्माइल खान, हिमायतुल्लाह खान, कारी इसहाक, शबीह आज़मी, अंबरीन फात्मा, गौसिया सुम्बुल, शीरी तबस्सुम, राना इक़बाल, शबाना बेग़म, मो. हाशिम, मनोव्वर अहमद, दानिश रज़ा अशरफी, औबेद, रमज़ान अली, कलीम अशरफ, हाफ़िज़ अज़ीम, मौलाना जहांगीर अहमद अज़ीज़ी, सैयद मेहताब अनवर, मौलाना नूरुज्जमा मिस्बाही, आसिफ महमूद आदि की सहभागिता रही।